Modi masks demand high on Holi in Jodhpur people are purchasing herbal Gulal See Photos ANN
देशभर में रंगों के त्योहार होली का जबरदस्त उत्साह है. होली के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. रंग, अबीर-गुलाल और पिचकारी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है. जोधपुर के बाजारों में होली पर चुनावी रंग चढ़ने लगा है.
लोकसभा चुनाव की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख़ौटे आकर्षण का केंद्र बन गये हैं. रंग बिरंगी हेयर स्टायल की भी डिमांड बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे और भगवा हर्बल गुलाल की जमकर खरीदारी हो रही है.
बच्चों के लिए 10 रुपये से शुरू होने वाली रंगों की पिचकारी भी उपलब्ध है. रंग गुलाल की दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल राठी ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में भगवा लहर चल रही है.
ग्राहकों के बीच हर्बल भगवा रंग के गुलाल की डिमांड बहुत ज्यादा है. लोकसभा चुनाव की वजह से राजनेताओं के मुखौटों की भी मांग बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुखौटों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
राजनेताओं के मुखौटों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑर्डर दिया है. उन्होंने बताया कि होली पर भगवा गुलाल और मोदी का मुखौटा हॉट प्रोडक्ट में शामिल हैं.
कन्हैयालाल राठी ने बताया कि होली का बाजार पिछले कई वर्षों से इस बार ज्यादा अच्छा है. इस बार गुलाल और रंग के साथ राजनेताओं के मुखौटों की मांग ज्यादा है.
छोटे बच्चों के लिए रंगीन बैलून, मैजिक ग्लास, 200 प्रकार की पिचकारी, हर्बल गुलाल, हर्बल रंग और हर्बल गुलाल से भरे सिलेंडर, मलिंगा हेयर स्टाइल बाजार में उपलब्ध हैं.
होली के लिए खरीदारी करने आए ग्राहक दीपक गोस्वामी ने कहा कि इस बार होली का उत्साह तीन दिन पहले से जोर पकड़ रहा है. बच्चों में होली की खुमारी जबरदस्त है. छोटू मोटू पिचकारी, स्पाइडर-मैन पिचकारी, मिकी एंड डोनाल्ड पिचकारी सहित बैलून और हर्बल गुलाल बच्चों के लिए खरीदने आए हैं.
Published at : 23 Mar 2024 11:54 PM (IST)