News

Modi Cabinet 3.0 Portfolio Allocation Shivraj Singh Chouhan Manohar Lal Chirag Paswan Know 33 Ministers get what


Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. इनमें से कुछ मंत्रालयों को पीएम मोदी ने अपने पास रखा है, जबकि इस बार कई नई चेहरों को भी मौका दिया गया है. इनमें कुछ पूर्व सीएम भी रह चुके तो कुछ नेता देश के जाने-माने राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. 

दरअसल, मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में 33 नए चेहरों को मौका मिला है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और एचडी कुमारस्वामी पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए हैं. इसके अलावा राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, किंजरापु राममोहन नायडू और चिराग पासवान अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कैबिनेट मंत्री

  • शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय मिला है.
  • मनोहर लाल खट्टर को आवास और शहरी मामलों के मंत्री तथा ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.
  • एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्रालय दिया गया है.
  • पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए पीयूष गोयल को वाणिज्य और उद्योग मंत्री का प्रभार मिला है.
  • राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री बनाया गया है.
  • किंजरापु राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है.
  • चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • जाधव प्रतापराव गणपतराव को आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.
  • जयंत चौधरी को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.

राज्य मंत्री

  • जितिन प्रसाद को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
  • राम नाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.
  • रवनीत सिंह बिट्टू को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
  • रक्षा निखिल खडसे को युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है.
  • सुरेश गोपी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
  • कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.
  • सुकांत मजूमदार को शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
  • दुर्गादास उइके को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया है.
  • राज भूषण चौधरी को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
  • सतीश चंद्र दुबे को कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.
  • संजय सेठ को रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
  • भागीरथ चौधरी को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया है.
  • हर्ष मल्होत्रा को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.
  • वी सोमन्ना को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री, रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
  • सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया है.

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी 3.0 कैबिनेट में अन्नापूर्णा देवी, किरेन रिजिजू और मनसुख मांडविया का बढ़ा कद, 2024 में किसके पास आया कौन सा मंत्रालय?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *