Modi Cabinet 2024 Portfolio Allocation AAP atishi target BJP PM Narendra Modi JDU TDP
Modi Cabinet 2024 Portfolio: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इसमें गृह, रक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे समेत कई बड़े मंत्रालय बीजेपी ने अपने पास रखे हैं. वहीं मंत्रियों के विभाग के बंटवारे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी बीजेपी को घेरा है.
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा “विभागों के बंटवारे से पता चलता है कि पीएम मोदी अपने गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करने का इरादा नहीं रखते हैं. जेडीयू और टीडीपी दोनों को इस सरकार में दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में व्यवहार किए जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
Portfolio allocation shows that @narendramodi does not intend to respect his coalition partners.
Both @Jduonline and @JaiTDP should be ready to be treated as second class citizens in this government…
— Atishi (@AtishiAAP) June 10, 2024
संजय सिंह ने भी कसा तंज
आतिशी के अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी विभागों के बंटवारे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, “न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य, न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य, न कृषि न जलशक्ति, न पेट्रोलियम न दूरसंचार. एनडीए के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ ‘झुनझुना मंत्रालय’ बहुते बेइज़्ज़ती है!”
ये भी पढ़ें
केंद्र में विभागों के बंटवारे पर अभिषेक मनु सिंघवी बोले, ‘BJP खुद नहीं चाहती कि सरकार…’