News

MMPRC CEO and Managing Director in Maldives Ibrahim Shiuree hope that India become our top three tourism markets


India-Maldives Relations: भारत और मालदीव के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने की संभावना है. दरअसल, मालदीव ने उम्मीद जताई है कि भारत एकबार फिर उसके शीर्ष तीन पर्यटन बाजारों में शामिल हो जाएगा. ये भविष्यवाणी इब्राहिम शिउरी (Ibrahim Shiuree) ने की है जो मालदीव में एमएमपीआरसी के सीईओ और प्रबंध निदेशक (MMPRC CEO & Managing Director) हैं. 

 

इब्राहिम शिउरी ने हाल ही में मालदीव में पर्यटकों (Touristes) की संख्या और उनकी वजहों के बारे में विस्तार से बात की. बता दें कि बीते साल भारत और मालदीव (India and maldives) के बीच कूटनीतिक विवाद हुआ था. इसके बाद मालदीव लगातार भारतीय पर्यटकों (Indian tourists)  को लुभाने की कोशिशों में लगा हुआ है.

 

क्या बोले इब्राहिम शिउरी?

 

इब्राहिम शिउरी ने कहा, ‘मालदीव के पर्यटन में भारत ने कई वर्षों से अहम योगदान दिया है. महामारी के दौरान भी भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की अर्थव्यवस्था को सहारा देना जारी रखा. बात अगर वर्तमान की करें तो भारत हमारे शीर्ष दस बाजारों में छठे नंबर पर है.’ रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के शीर्ष बाजारों की सूची में चीन पहले नंबर पर कायम है.

हालांकि, पिछले दिनों भारत और मालदीव में विवाद के बीच पीएम मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा की एक फोटो शेयर कर लोगों से यहां आने की अपील की थी. इसके बाद मालदीव जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली थी.

 

क्या कहते हैं आंकड़े?

 

इब्राहिम शिउरी ने बताया, ‘आंकड़ों की मानें तो 30 जुलाई, 2024 तक  कुल 71,381 भारतीय, मालदीव पहुंचे हैं. 71,381 भारतीयों के पहुंचने की मालदीव के पर्यटक बाजार में हिस्सेदारी 6.1 फीसदी है. उम्मीद है कि ये मालदीव इन आंकड़ों को और भी बेहतर बनाने में कामयाब होगा. हमारा लक्ष्य भारत को एकबार फिर से मालदीव के शीर्ष तीन बाजारों में शामिल करने की है.’

 

मालदीव कई क्षेत्रों में कर रहा काम

 

उन्होंने बताया कि, ‘भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए मालदीव कई क्षेत्रों में काम कर रहा है. इस कड़ी में आवास की सुविधाओं को और भी बेहतर किया जा रहा है. छोटी दूरी की यात्राएं भी भारतीय पर्यटकों के लिए मालदीव को पसंदीदा गंतव्य के रूप में पहली पसंद बना रही हैं. मौजूदा समय में भारत-मालदीव के बीच पांच एयरलाइन सीधी उड़ान भरती है और इन उड़ानों को साप्ताहिक रूप से संचालित किया जा रहा है. कनेक्टिविटी बढ़ाने के अन्य प्रयासों पर भी ध्यान दिया जा रहा है.’

 

भारत भी आ रहे मालदीव के पर्यटक

 

इब्राहिम शिउरी बोले, ‘कई मालदीव के लोग भी बड़ी संख्या में भारत आ रहे हैं. भारतीय शहर बेंगलुरु, कोचीन और त्रिवेंद्रम मालदीव के लोगों को बेहतर चिकित्सा पर्यटन की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए भारत एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभरा है. इसके अलावा मालदीव के लोग खरीदारी और छुट्टियां बिताने के लिए भी भारत पहुंचते हैं.’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *