MLAs to resign after winning Lok Sabha Election Akhilesh Yadav Jitin Prasada resigned Rahul Gandhi has to choose Rae Bareilly or Waynad
लोकसभा चुनाव में इस बार कई विधायकों ने भी जीत दर्ज की है. जीत के बाद अब वह विधायक पद से इस्तीफा देने वाले हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार (12 जून, 2024) को उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से रिजाइन कर दिया है. वह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीते हैं. उनसे पहले बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद और सपा नेता अवधेश प्रसाद ने भी इस्तीफा दिया था. इनके बाद यूपी से सात और विधायक भी लोकसभा का चुनाव जीते हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भी इस्तीफा देने की चर्चा है. उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर वह जीत गए. अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है कि वह किस सीट पर रहेंगे और कौन सी सीट छोड़ेंगे. वैसे पिछली लोकसभा में वह वायनाड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उनका कहना है कि वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट छोड़ें.
मोदी कैबिनेट में मिली जगह
बीजेपी के जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह मिलने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. केंद्र सरकार में उन्हें वाणिज्य-उद्योग राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी का भी चार्ज मिला है. वहीं, अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद के मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया है. इस बार वह फैजाबाद लोकसभा सीट पर विजयी हुए हैं.
यूपी के ये विधायक भी बने सांसदी
अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से सपा विधायक लालजी वर्मा, अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल, मिर्जापुर जिले की मझवा से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क, गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से अतुल गर्ग, फूलपुर से बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल और मीरापुर सीट से आरएलडी विधायक चंदन चौहान ने भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है.
असम के कांग्रेस विधायक ने भी दिया इस्तीफा
असम से कांग्रेस के विधायक रकीबुल हुसैन ने मंगलवार (11 जून, 2024) को इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव में उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. वह लगातार पांच बार से नागांव जिले के समागुड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पार्टी ने लोकसभा में उन्हें धुबरी सीट से मैदान में उतारा था.
पंजाब में 20 जून तक चार विधायकों को देना होगा इस्तीफा
पंजाब में भी लोकसभा का चुनाव जीतने वाले चार विधायक 20 जून तक इस्तीफा दे सकते हैं. इनमें दो कांग्रेस और दो आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं. सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लुधियाना से कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं, संगरूर से सांसद बने आप के मंत्री गुरमीत सिंह बरनाला से विधायक हैं और होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से जीतने वाले राज कुमार चब्बेवाल से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें:-
‘ये NDA का मंत्रिमंडल नहीं, परिवार मंडल’, मोदी 3.0 कैबिनेट पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का वार