Sports

Mission Raniganj Box Office Collection Day 5 Akshay Kumar Mission Raniganj Did Not Collect Even Half Of Budget In 5 Days


Mission Raniganj Box Office Collection Day 5: OMG 2 के बाद अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने 5 दिनों में की सिर्फ इतनी कमाई

Mission Raniganj Box Office Collection day 5 फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Mission Raniganj Box Office Collection day 5: पिछले हफ्ते शहनाज गिल की थैंक्यू फॉर कमिंग, राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म दोनो और अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज रिलीज हुई थी, जिसमें से किसी भी फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग नहीं की थी. लेकिन लगातार कमाई जरुर की थी, जो कि मिशन रानीगंज और थैंक्यू फॉर कमिंग थी. हालांकि फुकरे 3 और जवान के मुकाबले यह बेहद कम थी, जो कि हैरान करने वाला है. इसी बीच ओएमजी 2 के हिट होन के बाद अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के कुछ खास कमाल ना दिखा पाने के कारण इसे फ्लॉप फिल्मों में गिना जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी. लेकिन अभी फिल्म को केवल 5 दिन हुए हैं. आने वाले दिनों में क्या होगा ये देखने लायक होगा.  

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, मिशन रानीगंज ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को 1.50 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. जबकि भारत में फिल्म की कमाई केवल 15.60 करोड़ पांच दिनों में हुई है. वर्ल्डवाइड देखें तो 19.7 करोड़ की दुनियाभर में कमाई और इंडिया ग्रॉस 16.7 करोड़ हो गया है. बजट की बात करें तो 55 करोड़ में फिल्म के बनने की बात कही जा रही है. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *