Miscreants Fired Outside The House In Kota Of Rajasthan, Incident Captured In CCTV ANN
Kota Crime News: कोटा शहर में फायरिंग आम बात है.पुलिस आरोपियों तक पहुंच भी रही है, लेकिन उसके बाद भी हथियार कहां से आ रहे हैं और युवाओं के पास तक कैसे पहुंच रहे हैं. पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. कोटा में पिछले कुछ दिनों में ही कई वारदातें हो चुकी हैं. इस बार मामला कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां दो बदमाश एक घर के बाहर पिस्टल से फायर कर भाग गए. बैखोफ बदमाशों ने खुलेआम रास्ते में फायर किया. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
पहले खिड़की से घर में झांका, फिर की फायरिंग
फायर करने की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों ने छोटी मस्जिद के आगे गली में वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने फायर शाहिद के घर के बाहर किया है.जिस समय फायर किया गया उस वक्त शाहिद घर के भीतर था.पहले तो बदमाश ने उसकी खिड़की से झांक कर अंदर देखा जब कोई नहीं दिखा तो घर के बाहर फायर कर भाग गया.
फायरिंग के कारणों का पता नहीं
शाहिद ने बाद में थाने आकर रिपोर्ट दी है. शाहिद के बताया कि वो और उसके चाचा घर पर कमरें में थे, जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो देखा रिज्जू और नासिर वहां से मोटरसाइकिल पर भाग रहे हैं. शाहिद ने कहा कि हमारी कोई पुरानी रंजिश नहीं है.मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश कैद हो गए हैं.सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो बदमाश बाइक से आते हैं और गली में रुक जाते हैं.बाइक पर पीछे बैठा बदमाश पिस्टल लेकर उतर जाता है. वह एक मकान की खिड़की में झांकने का प्रयास करता है.इस दौरान बाइक पर बैठा बदमाश गाड़ी घुमाकर मकान के पास आकर खड़ा होता है. उस वक्त दो वाहन चालक और वहां आकर रुकते हैं.इतने में ही एक बदमाश पिस्टल से मकान पर फायर करता है और दोनों बाइक से भाग जाते हैं.ये देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ जाते हैं और वहां से तत्काल रवाना हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें