Mirchi Baba In Ujjain Mahakaleshwar Mandir Prays To Remove Shivraj Singh Chouhan BJP Government In Elections 2023
Mirchi Baba in Ujjain: मिर्ची बाबा उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने ऐसी प्रार्थना की जो चुनाव से पहले सियासी पारा हाई कर सकती है. दरअसल, मिर्ची बाबा उर्फ वैराज्ञानंद स्वामी ने मंदिर में जोर-जोर से प्रार्थना करते हुए सीएम शिवराज की सरकार को मध्य प्रदेश से हटाने की मांग की. इसकी वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पंचायती मंडलेश्वर का महामंत्री स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार की शिकायत की. उन्होंने बताया कि महाकाल से आज रो-रोकर उन्होंने शिकायत की है. उनका कहना है, ‘मिर्ची बाबा गौ माता को देशमाता बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. कलेक्टर से बात करते हैं, एसडीएम से बात होती है. सभी भोपाल से मुझे दर्शन करने के लिए बुलाते हैं. इसके बाद भी महाकाल आता हूं तो इसलिए रोक दिया जाता है क्योंकि मैं गौमाता को राष्ट्रीय माता बनाने की मांग कर रहा हूं.’
‘कमलनाथ का समर्थन करने पर मंदिर में नहीं आने देते’
मिर्ची बाबा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में आने से इसलिए रोक दिया जाता है क्योंकि वो कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की बात कहते हैं. इसलिए इन लोगों ने उनकी पीठ पर कांग्रेस का निशान लगा दिया है जबकि संत केवल सनातन धर्म का है.
बीजेपी पर लगाया संतों पर अत्याचार करने का आरोप
मिर्ची बाबा ने कहा, ‘मैंने महाकाल में उस वक्त आवाज उठाई थी जब यहां पैसे लिए जाते थे. मैं वो संत हूं जब विजयवर्गीय आकर अंदर दर्शन करते हैं, उन्हें रोका नहीं जाता है और मुझे रोक दिया जाता है. ये पूरे भारतवर्ष का अपमान करने वाली सरकार आज संतों को रोक रही है. संतों को रुला रही है और झूठे केस में फंसा रही है. इसके लिए महाकाल उन्हें दंडित करेगा और मध्य प्रदेश की इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा.’
यह भी पढ़ें: MP Elections: एमपी चुनाव के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान, जानें पहली लिस्ट में किन नेताओं के नाम