Fashion

Minister Tamradhwaj Sahu Says Congress Is Focusing On Winning 75 Plus Seats In Chhattisgarh Elections | Chhattisgarh Elections: सीएम बघेल के मंत्री ने ताम्रध्वज साहू ने बताया कांग्रेस का लक्ष्य, कहा


Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. साहू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस (Congress) ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ताम्रध्वज साहू ने कहा, ”हमारी सरकारी उस दिशा में काम कर रही है. हमारे पास अभी 71 सीटें हैं, और हमारा सारा काम ‘अबकी बार 75 पार’ पर केंद्रित है.” कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 8 विधायकों का नाम काटा है. जब साहू से विधायकों का नाम काटने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”कमेटी ऐसे निर्णय लेती है. हमारी सीईसी, स्क्रीनिंग कमेटी और राज्य निर्वाचन कमेटी ने उनके बारे में मौजूद जानकारी के आधार पर उनके टिकट काटे हैं और नए लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. आने वाले समय में भी ऐसा हो सकता है.” यानी कि साहू यह स्वीकार कर रहे हैं कि और विधायकों का टिकट कट सकता है.

चित्रकूट से लड़ेंगे दीपक बैज
उधर, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि पार्टी ने उन्हें चित्रकूट सीट से लड़ने के लिए कहा  है. दीपक बैज ने कहा, ”पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है और मैं चित्रकूट से नामांकन पत्र दाखिल करूंगा, जनता और पार्टी के कार्यकर्ता वहां काम करेंगे. हमारे चित्रकूट के लोगों से पारिवारिक संबंध हैं. मैं अगर वहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं भी जाउंगा तो भी जीत जाउंगा.” बैज ने आगे कहा कि कांग्रेस ने प्रत्येक सीट पर विचार के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की है और बीजेपी ने उन लोगों को टिकट दिया है जिन्हें जनता ने पहले ही खारिज कर दिया है. 

सीएम कहीं से भी लड़ सकते हैं चुनाव- दीपक बैज
बैज ने आगे कहा, ”कांग्रेस किसी को भी उम्मीदवार बनाए, वह जीतेगा. प्रत्येक सीट पर विचार के बाद उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है जिन्हें जनता नकार चुकी है. हमारे सीएम जहां से चाहें वहां से चुनाव लड़ सकते हैं, वह जीतेंगे. यहां तक कि केंद्रीय नेतृत्व भी इसे प्रभावित नहीं कर सकता. वह ऐतिहासिक रूप से जीतेंगे. आने वाली लिस्ट में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.”

ये भी पढ़ें– Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के और विधायकों के भी कटेंगे टिकट? भूपेश सरकार के मंत्री ने दिए संकेत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *