Fashion

Minister Sunil Kumar on students protest against Patliputra College administration ANN


Minister Sunil Kumar: पाटलिपुत्र कॉलेज प्रशासन की अनियमितता के खिलाफ बुधवार को छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने कहा कि हमने पढ़ा है, उन लोगों से अनुरोध है कि जो भी उनके बारे में शिकायत है वह अलग से हमसे मिल लें. हम लोग निश्चित रूप से उसको निराकरण करने का कोशिश करेंगे, जो उनकी समस्या है उसको दूर करेंगे. हाल में पटना यूनिवर्सिटी में भी कुछ समस्याएं थी राज्यपाल ने भी इंटरविन किया हमने भी इंटरविन किया वह समस्या दूर हुई. कॉलेज प्रशासन के बारे में जो कोई पिटीशन देंगे उसकी जांच कर कार्रवाई होगी. 

ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर मंत्री ने क्या कहा?

वहीं, शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर मंत्री ने कहा कि यह अभी कंपैशनेस्ट ग्राउंड पर ट्रांसफर के मामले हैं. असाध्य रोग मामले या दूरी के आधार पर शेष जो मामले हैं, वो साक्षमता परीक्षा हो जाएगी तब बाकी लोगों का किया जाएगा. इस तरह का विशिष्ट समस्या जिनकी थी उन लोगों ने पोर्टल पर अपना आवेदन दिया है. बिहार में एनडीए के नेतृत्व पर अमित शाह की चुप्पी और नीतीश कुमार के नाम पर मुहर नहीं लगने के सवाल पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जहां तक नेतृत्व का प्रश्न है, 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे इसमें कोई शक नहीं है.  किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए नेतृत्व कौन करेगा? 

नीतीश कुमार ने जो कहा वो किया- सुनील कुमार

नीतीश कुमार की यात्रा पर विपक्ष के जरिए उठाए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा और किया सारे वादों को पूरा किया है. एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा जीविका दीदी हैं. 50% गर्ल्स स्टूडेंट स्कूल कॉलेज जा रही हैं. साइकिल योजना, पोशाक योजना या प्रोत्साहन योजना महिला उद्यमी योजना ,महिलाओं के लिए जितना हो सकता है वह कर रहे हैं.  कुछ दिनों में प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं और देखेंगे महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए ओर क्या कुछ किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: महिलाओं के लिए पहले ऐलान फिर पोस्टर से प्रचार, 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने चल दिया दांव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *