Minister Shakuntala Rawat Started Operation Of Inland Container Depot In Bhilwara Rajasthan ANN
Bhilwara News: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अशोक गहलोत राजस्थान सरकार आम वोटरों के साथ-साथ व्यापारियों को भी लुभाने का काम कर रही है. इसी के चलते राज्य की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने और पोर्ट तक कन्टेनर लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इनलैण्ड कंटेनर डिपो का लोकापर्ण एवं पुनर्संचालन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में प्रदेश की उद्योग-वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत शामिल हुईं.
कहां है इनलैंड कंटेनर डिपो
आजाद नगर स्थित आईसीडी में आयोजित नवीनीकरण और पुनर्संचालन समारोह में उद्योग-वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत शामिल हुईं. उन्होंने आईसीडी का लोकार्पण कर एक दशक से अधिक समय से बंद पड़े इनलेंड कंटेनर डिपो को फिर से संचालित किया.इस लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री राम लाल जाट, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा आदि मौजूद रहे. आईसीडी से प्रतिमाह लगभग 500 कंटेनर के निर्यात व्यापार होने की संभावना है. इससे भीलवाड़ा और उसके आसपास के टेक्सटाईल उद्योग और निकटवर्ती क्षेत्र विजयनगर, माण्डलगढ, गुलाबपुरा, शाहपुरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ के पत्थर और खनिज के निर्यातकों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा.
उद्योगपतियों को भी जल्द मिलेगी राहत
मंत्री शकुंतला रावत ने वस्त्रनगरी के व्यापारियों और उद्योगपतियों को साधते हुए कहा कि जल्द ही किसानों और आमजन को मिली बिजली की दरों में राहत की तरह उन्हें भी देने की तैयारी चल रही है. बहुत जल्द ही राहत देने की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही उद्योग लगाने की जटिलता को समाप्त करते हुए एकल खिड़की की स्थापना और जल्द कार्य सुगमता पूर्वक हो इसके लिए एक आईएएस अधिकारी की तैनाती की जाएगी.उद्योग लगाने और सरकार द्वारा सुगम लोन उपलब्ध कराए जाने और विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया.
ये भी पढ़ें