Minister Sanjay Nishad warned Samajwadi Party Sambhal MP Zia Ur Rahman Barq with Azam Khan ann | मंत्री संजय निषाद ने सपा सांसद बर्क को दी चेतावनी, कहा
UP News: कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क को लेकर समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संभल सांसद संभल जाएं, वरना सपा में उनका हाल भी आजम खान जैसा होगा. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने शहर के सबसे पुराने मंदिर में पूजा अर्चना की.
इसके बाद मंत्री डॉ. संजय निषाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव असली नेता थे, जिनके अखाड़े में पहलवान पैदा होते थे. लेकिन आज समाजवादी पार्टी भाड़े के पहलवान पैदा कर रही है. संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को लेकर एक सवाल के जवाब में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि संभल के सांसद संभल जाएं, वरना उनका हाल भी आजम खान जैसा होगा.
आतंकी धमकियों पर दिया जवाब
उन्होंने कहा कि सपा ने ही आजम खान की दशा खराब कर दी है. आजम खान की जगह कोई यादव होता तो शायद उसका यह हाल नहीं होता. कैबिनेट मंत्री ने खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू द्वारा महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने धमकी की तारीख देने के सवाल पर कहा कि अपराधी और आतंकियों को जहां जाना था, सीएम योगी ने उन्हें वहां पहुंचा दिया. यह योगी की सरकार है जो धमकियों से डरने वाली नहीं है.
Watch: सवाल सुनते ही गुस्से में गाली देने लगे मंत्री ओम प्रकाश राजभर, कहा- ‘जूता-जूता मारूंगा’
योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि वह खुद उन सभी तारीखों पर कुंभ मेला में पहुंचेंगे, जिन तारीखों पर खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने धमकी दी है. मेले में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. वहां वह खुद पहुंचकर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे. मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि देश ने एक अभिभावक खोया है.
(शाहजहांपुर से कौशलेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट)