Minister Sanjay Nishad targeted the opposition in Gorakhpur described achievements of Yogi government ANN
Gorakhpur News: कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 8 साल पूरे होने पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का गुणगान करते हुए कहा कि पहले भी यहां नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री हुआ करते थे. लेकिन असली में धरातल पर जो कुछ दिखाई दिया, वह हमारे अभिभावक प्रेरणास्रोत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ही हुआ है. इसलिए हम सौभाग्यशाली हैं.
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि, गोरखपुर के जनमानस से वह कहेंगे कि वह बहरूपियों, विभीषण और नकारात्मक सोच रखने वालों से सावधान रहें. यह गरीबी बढ़ाने वाले लोग थे. हर वर्ग-जाति के लोग उनसे सतर्क रहें.
सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है- संजय निषाद
गोरखपुर के रामगढ़ ताल स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में गुरुवार को यूपी में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर चल रहे तीन दिवसीय विकास उत्सव प्रदर्शनी के तीसरे दिन दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि विरासत विकास की ओर जा रहा है. बच्चों का भविष्य बना रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में जो सफलता मिला है. जो शांति और अपराध मुक्त प्रदेश में लोग शांति से जी रहे हैं, वे सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बन रहे हैं.
इसके पहले डॉ. संजय निषाद ने कहा कि रामगढ़ ताल जो यहां पर है, पहले लोग नाक बंद करके आते-जाते थे. अब यहां सभी लोग पर्यटन के रूप में आ रहे हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने और अर्थव्यवस्था में दूसरे नंबर पर लाने के साथ गोरखपुर को विशेष रूप से चमकाने के लिए बधाई देते हैं.
8 साल में गोरखपुर का असल विकास हुआ है- मंत्री संजय निषाद
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आलोचना और नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ बचा नहीं है. गोरखपुर विशेष रूप से विरासत से विकास के क्रम में जीता जागता उदाहरण है. गोरखपुर उनकी और हमारी जन्मस्थली और कर्मभूमि है. 8 साल पहले गोरखपुर क्या था. अब गोरखपुर क्या है. हम लोगों ने अपनी आंखों से यहां के विकास और सुशासन को देखा है. यहां कैसे लोग परेशान और त्रस्त रहते थे. दंगों और अपराध, टूटी-फूटी सड़कें, चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था, रोडवेज और रेलवे बदहाल हालत में थे.
डॉ संजय निषाद ने कहा कि आप आगे बढ़े और किसी के बहकावे में नहीं आए. इसका फायदा उठाएं. हर क्षेत्र-विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया गया है. इसके बारे में ऑनलाइन पढ़े और विभागों के बारे में जानकारी हासिल करें. हर क्षेत्र में जिस लायक हो बच्चों को प्रेरित करें. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में बिना किसी ब्याज के ₹5 लाख का ऋण दिया जा रहा है. व्यापार करें और 5 साल में उसे चुका दें. वे निषादों को भी आधार कार्ड पर बगैर गारंटी के ऋण दे रहे हैं. व्यापार करें और पूर्वांचल के साथ गोरखपुर की जनता इसका लाभ लें और आगे बढ़े.
यूपी में हर क्षेत्र में विकास हुआ है- मंत्री संजय निषाद
इस देश के प्रधानमंत्री के विजन को मुख्यमंत्री ने मिशन बनाया. कोई ऐसा क्षेत्र बाकी नहीं होगा, जिसमें उन्होंने सफलता न प्राप्त की हो. 8 साल बेमिसाल का जीता-जागता उदाहरण यहां लगे स्टालों में दिखाई देता है. बिना किसी भेदभाव के सहायता राशि दी जा रही है. कौशल विकास केंद्र व पर्यटन के स्टालों को देख सकते हैं. चिकित्सा-मत्स्य क्षेत्र को देख सकते हैं. हर क्षेत्र में जो विकास किया है. उसको आज प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के लोगों और गोरखपुर की जनता को बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- यूपी के पोस्टर से सीएम योगी की फोटो गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- काम की तरह तस्वीर भी गोल