Fashion

Minister Jayveer singh reaction on CM Yogi Adityanath statement of resigning ann | सीएम योगी के पद छोड़ने वाले बयान पर मंत्री की प्रतिक्रिया, कहा


UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि महाकुंभ को लेकर कोई ना कोई लगातार नेगेटिव टिप्पणी करता रहा है. आज जिस तरह की बातें उन आक्रांताओं के पक्ष में कुछ लोग कर रहे उनको नायक बनाना चाहते हैं. ऐसे आक्रांताओं जिन्होंने हमारी संस्कृति को कुचला, हमारी धार्मिक आस्थाओं को कुचला, समाज को कुचला, धर्मांतरण कराया जो विलन की भूमिका में है उसको कोई भी राष्ट्रवादी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेगा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे आक्रांताओं के खिलाफ निश्चित रूप से एक माहौल बना है. हम उन राष्ट्र नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने जीवन को देश हित में कुर्बान करने का काम किया है. उनको हम नमन करते हैं. उन्होंने हर काल में मुगल काल में चाहे अंग्रेजी काल में संस्कृति को बचाया, उन लोगों का सम्मान होना चाहिए जो हमारे वास्तविक नायक हैं.

क्या बोले मंत्री
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने भारतीय संस्कृति को कुचला है ऐसे लोगों को हम नायक नहीं मान सकते हैं. ऐसे आक्रांताओं को निश्चित रूप से देश में या उनके अनुयायियों को किसी भी रूप में देश की जनता माफ नहीं करेगी. किसी के नाम लेने की जरूरत नहीं है जो भी आक्रांत है जिन्होंने हमारी सभ्यता को संस्कृति को हमारे समाज को कुचलना का काम किया. हमारा राष्ट्रीय किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या

उन्होंने कहा कि इन्होंने हमारे देश पर आक्रमण किया और लंबे समय तक भारतीय संस्कृति को कुचलना का काम किया. कर्नाटक पर 4% आरक्षण को लेकर बोलते हुए कहा कि लंबे समय में कांग्रेस ने अपने राज के दौरान पूरे देश में तुष्टिकरण की राजनीति के आधार पर वोट बैंक को बढ़ाने के काम किया. बता दें कि कर्नाटक में सरकारों टेंडरों में मुस्लिमों के लिए 4 फीसदी आरक्षण निश्चित किया गया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *