Milkipur Upchunav Result Live : आज आएगा मिल्कीपुर उपचुनाव का रिजल्ट, BJP और सपा के बीच कांटे की टक्कर
<p style="text-align: justify;"><strong>Milkipur Bypoll Result 2025 Live Updates:</strong> उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. गिनती से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के ओर से भारत निर्वाचन आयोग पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. दूसरी ओर फैजाबाद के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद सपा के जीत का दावा कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बीते बुधवार को हुआ था. तब 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. दरअसल, मिल्कीपुर उपचुनाव सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से चुने जाने के चलते विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ ही समय बाद कराये गये लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारी भाजपा के लिये अयोध्या जिले की ही मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन की सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है.</p>
<p style="text-align: justify;">अब इस सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद ही सपा के उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी.</p>
Source link