Milkipur Bypoll Result 2025 Mayawati demand answer from Samajwadi Party on BJP victory | मिल्कीपुर: BJP की जीत पर मायावती ने सपा से मांगा जवाब, कहा
Milkipur Bypoll Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में एक ओर बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई है. इस उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती की पहली प्रतिक्रिया आई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्यों बीएसपी आम तौर पर उपचुनाव से दूर रहती है और अपने उम्मीदवार नहीं उतारती है.
बीएसपी चीफ ने कहा कि यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की अपनी सीट पर 61,710 वोटों से करारी हार भी जनता की नजर में इस हकीकत को लेकर है कि बसपा द्वारा चुनावी गड़बड़ी सम्बंधी आवश्यक सुधार होने तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के कारण इस सीट पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई? उन्होंने आगे कहा कि इस पर सपा के जवाब का लोगों को इंतजार है क्योंकि यूपी में पिछली बार हुए उपचुनाव में सपा ने अपनी पार्टी की हार की ठीकरा बीएसपी के ऊपर टालने का राजनीतिक प्रयास किया था.
क्या बोलीं मायावती
मायावती ने कहा कि ऐसे में एक बार फिर सर्वसमाज के लोगों में भी खासकर यूपी के गरीबों, मजदूरों, दलितों, अन्य पिछड़ों तथा मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों से यही कहना है कि भाजपा, कांग्रेस व सपा आदि जातिवादी पार्टियों उनकी हितैषी नहीं बल्कि अधिकतर मामलों में शोषक हैं तथा इन सभी लोगों का हित केवल अम्बेडकरवादी बी. एस.पी. व पार्टी की सरकार में ही निहित व सुरक्षित रह सकता है. यूपी इसकी खास मिसाल है.
वापमंथ और समाजवादियों के गढ़ में 58 साल में तीसरी बार BJP ने फहराया परचम, पढ़ें पूरा चुनावी इतिहास
बता दें कि इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवा चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि सपा के उम्मीदवार और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुआ था.