Milkipur By Election: अवधेश प्रसाद के आंसू बदलेंगे खेल ? | Akhilesh Yadav | ABP News
अयोध्या में दलित युवती की नृसंस हत्या का मामला अब तूल पकड़ रहा है. मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के बीच इस मुद्दे पर अब सियासी पारा हाई हो गया है. दलित युवती की हत्या पर प्रेसवार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद फफक-फफक कर रोने लगे. वहीं मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी ने मंच से कहा, ‘यहां का सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा.’ वहीं अपने प्रेसवार्ता में सपा सांसद ने कहा कि अगर दलित बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दूंगा.