Milind Deora Shiv Sena Shinde Faction Attack on Congress Maharashtra Lok Sabha Elections
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जुबानी जंग जारी है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को आज सुधारना नहीं चाहती हैं. शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमजोरियों की वजह से देश में कई पार्टियां उभरी हैं.
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘”दिल्ली की राजनीतिक लड़ाई मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच थी. हालांकि, AAP एक नए विकल्प के रूप में उभरी है. इसी तरह, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में क्रमशः टीएमसी और बीआरएस उभरी हैं क्योंकि कांग्रेस ने बदलाव से इनकार कर दिया है.”
शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा का कांग्रेस पर हमला
महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, ”दिल्ली में सियासी लड़ाई थी वो बीजेपी बनाम कांग्रेस की रही थी. आम आदमी पार्टी एक ऑप्शन के तौर पर आई है और उसने कांग्रेस को कोने को ढकेल दिया है. पश्चिम बंगाल में यही परिस्थिति है. तेलंगाना में भी यही परिस्थिति है. बीआरएस पार्टी 20 साल पहले एक पार्टी नहीं थी. तेलंगाना राज्य बनने के बाद बीआरएस पार्टी स्थापित हुई. कांग्रेस पार्टी की कमियों की वजह से आज पार्टियां बन रही हैं.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “The political battle of Delhi was mainly between BJP and Congress. However, AAP has emerged as a new option. Similarly, TMC and BRS have emerged in West Bengal and Telangana, respectively. Because the Congress has refused to change itself, a new… pic.twitter.com/pZNhK2IihQ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2024
कांग्रेस की कमजोरियों से नई पार्टी उभरी- मिलिंद देवड़ा
शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को सुधारना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस की कमजोरियों की वजह से आज हर साल हर राज्य में एक नई पार्टी आकर कांग्रेस पार्टी को खत्म कर रही है. मैं कांग्रेस को केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं.”
बता दें कि मिलिंद देवड़ा काफी लंबे वक्त से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे थे. महाराष्ट्र कांग्रेस में उनका कद काफी बड़ा था. देवड़ा महज 27 साल की उम्र में ही सांसद बन गए थे. लेकिन कुछ मतभेदों की वजह से इसी साल के शुरुआत में मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और फिर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: