Milind Deora first Speech in Rajya Sabha As Shiv Sena MP on Murli Deora Bal Thackeray
Milind Deora Speech in Rajya Sabha: महाराष्ट्र में शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने शुक्रवार (28 जून) को बतौर शिवसेना सांसद राज्यसभा में पहला भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और अपने पिता मुरली देवड़ा के बीच रिश्तों को याद किया. उन्होंने अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया कि कैसे पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे ने 47 साल पहले उनके पिता मुरली देवड़ा को मुंबई का मेयर बनाने के लिए समर्थन दिया था और अब उसी पार्टी ने उन्हें 47 साल की उम्र में उच्च सदन में भेजा.
मिलिंद देवड़ा ने कहा, ”कई मायनों में, जीवन एक पूर्ण चक्र में आ गया है क्योंकि 1977 में, 47 साल पहले, स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे ने मेरे दिवंगत पिता को मुंबई का मेयर बनाने में समर्थन दिया था. और आज 47 साल बाद, 47 साल की उम्र में, शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे राज्यसभा में मुंबई और महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाया है”.
पहले देश के प्रति वफादारी पिता ने सिखाया- मिलिंद देवड़ा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नवनिर्वाचित शिवसेना सांसद ने अपने दिवंगत पिता और कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा को याद करते हुए कहा कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनका निधन हो गया. उन्होंने मुझे हमेशा अपने लिए खड़ा होना और पार्टी के प्रति वफादारी से पहले अपने देश के प्रति वफादारी रखना सिखाया. देवड़ा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उच्च सदन में अपने पहले भाषण में कहा, ”मुझे यकीन है कि आज वह नई यात्रा में मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मेरे साथ हैं.”
कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में हुए थे शामिल
बता दें कि इस साल की शुरुआत में जनवरी में, देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ दी थी और शिवसेना में शामिल हो गए थे, जिससे पार्टी के साथ उनके परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया था. देवड़ा ने कहा कि वह एक दशक के बाद संसद में लौटे हैं और नई इमारत के अलावा तब से बहुत कुछ बदल गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उन्होंने कहा कि इसमें अगले पांच वर्षों के लिए सरकार की योजनाओं की स्पष्ट रूपरेखा है और पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है.
ये भी पढ़ें: