Microsoft Server Down why did not affect Indian Railways know main reason for this
Microsoft outage: माइक्रोसॉफ्ट के ठप होने के आज पूरी दुनिया में कोहराम मच गया. इससे हवाई सेवा, दूरसंचार सेवाओं, बैंक और मीडिया संस्थानों पर सबसे अधिक पड़ा. इस दौरान खास बात यह रही कि इसका असर भारतीय रेलवे पर नहीं पड़ा. भारतीय रेल से जुड़ी सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रही. इसमें टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेनों की कंट्रोल ऑफिस ऑटोमेशन और अन्य रेलवे सेवाएं शामिल है. ये जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ये सभी सेवाएं Y2K समस्याओं के कारण 1999 में ही CRISIS पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर डेवलप कर ली गई थी. जिसके कारण माइक्रोसॉफ्ट ठप होने के बाद भी रेल पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला.” रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) रेल मंत्रालय के अंदर आने वाली एक ऑर्गेनाइजेशन है. CRIS सक्षम आईटी पेशेवरों और अनुभवी रेलवे कर्मियों का एक यूनिक संयोजक है जो इसे मुख्य क्षेत्रों में जटिल रेलवे आईटी सिस्टम को सफलतापूर्वक वितरित करने में सक्षम बनाता है. अपनी स्थापना के बाद से, CRIS भारतीय रेलवे के कई प्रमुख क्षेत्रों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करता है और इसका रखरखाव कर रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट के साथ ठप हुई ये सर्विसेज
माइक्रोसॉफ्ट के ठप होने का असर कई देशों जैसे भारत, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य देशों पर पड़ा. इसकी वजह से दुनियाभर की एयरपोर्ट्स, बैंक, मीडिया और टेलिकॉम सेवाएं ठप हो गई थी. अमेरिका की तो आपातकालीन सर्विस 911 ही बंद हो गई थी. इस दौरान कई देशों हवाई टिकट तक मैनुअली बुकिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान आउटलुक, वनड्राइव, वननोट, एक्सबॉक्स एप, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट 365 एडमिन सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट परव्यू और वीवा एंगेज जैसी तमाम सेवाएं बाधित हो गई थी.
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया आउटेज का कारण
माइक्रोसॉफ्ट में इस समस्या को लेकर कंपनी ने इसकी बड़ी वजह का भी खुलासा कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि सर्वर डाउन होने की शुरुआत गुरुवार (19 जुलाई, 2024) से हुई, जब Azure सर्विस को यूज करने वाले कई सारे कस्टमर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि Azure के बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर में कॉन्फिगरेशन बदलाव की वजह से सर्वर डाउन हुआ होगा. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि हालात में धीरे-धीरे सुधर हो रहा हैं.
ये भी देखिए: Microsoft Server Down: क्यों ठप हो गया माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर? मच गई दुनियाभर में अफरा-तफरी, जानिए इसका रूस से कनेक्शन