mehsana village jhulasan celebrates nasa astronaut sunita williams return to earth after nine months
Mehsana News: अंतरिक्ष में 9 महीने से ज्यादा समय तक संघर्ष करने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) धरती पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वैसे तो हर कोई इसका इंतजार कर रहा है पर उनके पैतृक गांव झुलासन में तैयारीयां कुछ खास ही चल रही है.
पीटीआई के मुताबिक, गुजरात के महेसाणा जिले के झुलासन गांव में सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए विशेष प्रार्थनाए. की जा रही हैं. बुधवार (19 मार्च) सुबह उनकी पृथ्वी पर वापसी के अवसर पर गांव में दिवाली जैसा उत्सव मनाने की योजना बनाई गई है.
गांव में जल रहा है अखंड ज्योत
सुनीता विलियम्स नौ महीने के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के मिशन के बाद पृथ्वी पर लौट रही हैं. उनके पूर्वजों का गांव झुलासन इस अवसर पर उल्लास से भरा हुआ है. गांववासियों ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए ‘अखंड ज्योत’ जलाई थी, जो उनकी वापसी तक प्रज्वलित रहेगी.
विलियम्स के चचेरे भाई नवीन पंड्या ने बताया कि उनकी वापसी पर गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में उनकी तस्वीर को लेकर श्रद्धालु मंदिर तक जाएंगे, जहां विशेष आरती और ‘धुन’ का आयोजन किया जाएगा.
छात्र कर रहे हैं राम धुन का जाप
गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल पंचाल ने बताया कि विद्यालय के छात्र पिछले 15 दिनों से विशेष प्रार्थनाएं कर रहे हैं और ‘राम धुन’ का जाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स गांव की बेटी हैं और पूरे देश का गौरव हैं.
झुलासन से अमेरिका तक का सफर
बता दें कि सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या झुलासन के मूल निवासी हैं, जो 1957 में अमेरिका चले गए थे. सुनीता ने अपने अंतरिक्ष करियर में अब तक नौ स्पेसवॉक कर कुल 62 घंटे स्पेस में बिताए हैं.
उनके इस मिशन की अवधि केवल सात दिनों की थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे बढ़ा दिया गया. अब वह स्पेसएक्स (SpaceX) के माध्यम से वापस लौट रही हैं.
सुनीता विलियम्स को दिया जाएगा निमंत्रण
गांव में इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी वापसी के बाद उन्हें झुलासन आने का निमंत्रण दिया जाएगा और उनके स्वागत के लिए विशेष आयोजन किए जाएंगे.
गांव में खुशी का माहौल है और सभी को सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें – Vadodara: दरगाह में जूते पहनकर जाने पर विवाद, भीड़ ने 4 विदेशी छात्रों पर किया हमला, 5 गिरफ्तार