Fashion

Mega Rojgar Mela In Durg District At Livelihood College, There Will Be Direct Recruitment For 5800 Posts Ann


Employment Fair News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के दुर्ग जिला ( Durg District) रोजगार एवं स्वरोजगार विभाग द्वारा बेरोजगारी भत्ता पा रहे हितग्राहियों के लिए सुनहरा अवसर है. दो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने 5800 पदों के लिए कल यानी 10 अगस्त को मेगा रोजगार मेला (Mega Rojgar Mela) लगाएगी. इस मेघा रोजगार मेले का आयोजन भिलाई के सेक्टर से लाइवलीहुड कॉलेज में किया जाएगा. इच्छुक आवेदक कल सुबह 10:30 बजे लाइवलीहुड कॉलेज पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. 

जानिए कहां होगा आयोजन
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन सुबह 10.30 बजे से 10 अगस्त 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर – 6 भिलाई में किया जाएगा. विशेष रोजगार मेला में नियोजक नीड्स मेनपावर सपोर्ट सर्विस प्रा.लि. व जेविनर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट प्रा. लि. के लिए 5800 पदों के लिए सीधी भर्ती होगी.

सुबह 10:30 बजे इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ नियत समय पर उपस्थित हो सकते है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: आदिवासी नेता अरविंद नेताम के चुनाव घोषणा पर भूपेश बघेल को क्यों है आपत्ति? बस्तर में CM ने बताई वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *