Fashion

Meerut SP MLA Shahid Manzoor counterattack on CM Yogi adityanath statement batenge to katenge ann |


Meerut Today News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर का कहना है कि न तो बटेंगे और न हारेंगे. पीडीए पूरी तरीके से तैयार है और कहीं कोई दिक्कत और पेरशानी नहीं है. सीएम योगी ने जो बयान दिया है वो सोच समझकर दिया होगा, बड़े नेता हैं. इसलिए न हम बटेंगे और न हारेंगे बल्कि अब हर चुनाव जीतेंगे. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बीजेपी के नेताओं को भी घेरा और बड़ी बात कह डाली.

समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने ये कहकर चौका दिया कि सीएम योगी के इस बयान का स्वागत करता हूं, लेकिन तुरंत ही इस पर कटाक्ष भी कर दिया. मंजूर ने कि सीएम योगी का ये कहना कि बटेंगे तो कटेंगे, बिल्कुल सही तो है, मैं स्वागत करता हूं, लेकिन तभी चुटकी लेते हुए बोले न हम बटेंगे और न ही हारेंगे, बीजेपी को अब जनता चुनाव जीतता हुआ देखना नहीं चाहती है, इसलिए न तो हम बटेंगे और न ही चुनाव हारेंगे, बल्कि हर चुनाव जीतेंगे. लोग बीजेपी के झूठे वादे से परेशान हो चुके हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव में पब्लिक ने बहुत कुछ तस्वीर साफ कर दी.

यूपी विधानसभा उपचुनाव में 10 सीटें जीतने का किया दावा

सपा एमएलए शाहिद मंजूर ने कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव आ रहें हैं, 10 सीटों पर उपचुनाव होगा और ऐसे में नेताओं के बड़े-बड़े बयान सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि 10 की 10 सीट पीडीए जीतेगा. उन्होंने बीजेपी के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का जिक्र करते हुए कहा कि इतने शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्री मुजफ्फरनगर में हार गए, क्या कभी किसी ने सोचा था. कैराना, मुजफ्फरनगर में पीडीए का फॉर्मूला सफल रहा और यही हाल यूपी विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर होगा. सब चुनाव जीतेंगे अब कोई भी चुनाव हारने का काम ही नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो तो लोकसभा चुनाव में कुछ अधिकारियों ने गडबड़ी कर डाली, वरना जीत का आंकडा यूपी में 40 सीट को पार कर जाता.

वंदे भारत एक्सप्रेस चलने का किया स्वागत

सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान के साथ जब सपा एमएलए शाहिद मंजूर से वंदे भारत एक्सप्रेस के मेरठ से लखनउ तक चलने पर सवाल किया तो बोले, अच्छी बात है, बढ़िया काम की तारीफ होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी नेतृत्व को लेकर चुटकी भी ले डाली. बोले, बीजेपी नेतृत्व की पुराने लोगों को मार्ग दर्शक मंडल में डालने की आदत है, जैसे आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ किया. वंदे भारत चल रही है, लेकिन क्या पुरानी ट्रेनों में शामिल नौचंदी और संगम में जनरल कोच बढ़ेंगे और सेंकेंड क्लास की सीट भी बढ़ेगी क्या? क्या इन दोनों ट्रेनों की स्थिति सुधरेगी. नई ट्रेन चला रहें हैं अच्छी बात है, लेकिन पुरानी पर भी तो ध्यान दें लें.

ये भी पढ़ें: बरेली-सितारगंज हाईवे भूमि अधिग्रहण में करोड़ों का घोटाला, NHAI के दो अधिकारी सस्पेंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *