News

meerut saurabh murder case muskan sahil video conferencing court presentation today more details


Saurabh Murder Case Update: मेरठ में सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी होगी. दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है, इसलिए उन्हें ऑनलाइन तरीके से अदालत के सामने पेश किया जाएगा. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देख और सुन सकेंगे.

अलग-अलग बैरकों में रह रहे मुस्कान और साहिल

मेरठ जिला प्रशासन ने मुस्कान और साहिल को जेल नियमों के अनुसार अलग-अलग बैरकों में रखा है. हालांकि, दोनों ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए इसे अस्वीकार कर दिया. जेल प्रशासन का कहना है कि कानून के तहत ही कोई भी फैसला लिया जाएगा और फिलहाल उन्हें अलग-अलग बैरकों में ही रहना होगा.

जेल में काम करने की अनुमति मिली

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्कान और साहिल को जेल में उनकी पसंद के अनुसार काम करने की अनुमति दी गई है. मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई का काम करने की इच्छा जताई, जबकि साहिल ने खेती-किसानी में रुचि दिखाई. जेल प्रशासन ने दोनों की मांग को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही, उनके आचरण और व्यवहार का भी मूल्यांकन किया जाएगा.

सरकारी वकील करेंगी बचाव

साहिल और मुस्कान ने सरकारी वकील नियुक्त करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब रेखा जैन को उनका वकील नियुक्त किया गया है. उन्होंने जेल में जाकर दोनों से मुलाकात की है और अब अदालत में उनकी ओर से दलीलें पेश करेंगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रहेगा दोनों के हावभाव पर ध्यान

आज की ऑनलाइन पेशी के दौरान दोनों पहली बार एक-दूसरे से रूबरू होंगे. इस दौरान कोर्ट और अधिकारियों की नजर उनके चेहरे के हावभाव पर भी रहेगी. यह देखा जाएगा कि वे इस मामले को लेकर शर्मिंदा हैं या अब भी बेफिक्र नजर आ रहे हैं.

क्या बढ़ेगी न्यायिक हिरासत?

कोर्ट आज इस मामले की आगे की कार्रवाई तय करेगा और यह भी विचार करेगा कि क्या मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत को बढ़ाया जाए या नहीं. इस मामले में आगे क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

कैसे हुई थी सौरभ की हत्या?

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल हैं. पुलिस के अनुसार, साहिल और मुस्कान के बीच नजदीकी रिश्ता था, जो धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गया. इसी बीच मुस्कान का पति सौरभ इस रिश्ते में बाधा बन रहा था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई.

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को सौरभ का शव उसके ही घर में एक ड्रम के अंदर छिपा हुआ मिला. शव मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो शक की सुई मुस्कान और साहिल की ओर घूमी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

ये भी पढ़ें-

Weather Forecast Today: गर्मी, आंधी और बारिश का ट्रिपल अटैक! जानिए UP, बिहार, दिल्ली में आज के मौसम का हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *