Meerut Police Disclosed Model Vivek Sahu Murder case Brother in law arrested ann
Meerut News: मेरठ में साले की करोड़ों की संपत्ति और लाखों के लेन देन में जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या भी ऐसी जगह की गई, ताकि उसकी लाश की शिनाख्त न हो सके और कत्ल का राज सिर्फ राज ही बनकर रह जाए, लेकिन एक कड़ी से दूसरी कड़ी जुड़ी तो फिर कत्ल की पूरी कहानी से ही पर्दा उठ गया. कातिल जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी जीजा के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
मेरठ में कंकरखेड़ा थाना इलाके की डिफेंस एन्क्लेव में रहने वाला विवेक मॉडलिंग करता था और माता पिता के इकलौता बेटा था. उसकी बहन की शादी छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में ड्राइवर के पद पर तैनात तनुज से हुई थी. विवेक के नाम 60 बीघा जमीन थी और वो मूल रूप से जानी थाना इलाके के कुसैड़ी गांव का रहने वाला था. अभी हाल ही में विवेक ने 40 बीघा जमीन बेची थी, जिससे उसे करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये मिले थे, लेकिन उसने ये पैसे खुद पर ही खर्च कर दिए थे.
परिवार के लोगों के साथ विवेक को ढूंढने का कर रहा था नाटक
विवेक ने अपने जीजा तनुज के खाते में थोड़ा थोड़ा करके करीब 15 लाख रूपये डाल दिए. विवेक ये पैसे मांगता था तो कहासुनी हो जाती थी. विवेक ने अपनी 18 बीघा जमीन और बेचने की तैयारी कर ली थी, ये बात जीजा तनुज को पता चली तो वो गुस्से में आ गया और उसकी हत्या की प्लानिंग कर डाली. उसके साथ शराब पी और फिर उसकी पीठ में गोली मारकर उसे पल्लवपुरम थाना इलाके में दुल्हैडा रजवाहे के पास एक गन्ने के खेत में फेंक दिया.
छठी वाहिनी पीएसी में तैनात तनुज कुछ वक्त पहले गाजियाबाद में भी तैनात रहा है. वो इतना शातिर निकला कि पहले अपने साले विवेक की हत्या की और फिर परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का ढोग किया. 21 तारीख को जब विवेक की लाश मिली तो उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लाश की गुत्थी सुलझ गई कि ये मॉडल विवेक साहू की लाश है. अब लाश तो मिल गई लेकिन हत्यारा एक था, या कई थे और आखिर विवेक की हत्या क्यों की गई, ये बड़े सवाल पहाड़ की तरह पुलिस के सामने खड़े थे.
कॉल डिटेल ने खोला राज, पुलिस को शुरू से था जीजा पर शक
मॉडल विवेक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा. बस सुबूतों की कड़ी जोड़नी थी. इसी कड़ी में कॉल डिटेल बड़ी मददगार साबित हुई. तनुज अपनी प्राइवेट कार से ड्यूटी पर गया था और फिर डेढ़ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करके शाम को सात बजे छठी वाहिनी पीएसी से निकल जाता है. फोन करके अपने साले विवेक को बुलाता है और खूब शराब पिलाई और शहर के कई इलाकों में घुमाता है.इसके बाद प्लानिंग के हिसाब से उसे दुल्हैडा रजवाहे के पास ले गया और दोनों वैगनआर कार से नीचे उतरे और जैसे ही विवेक पेशाब करने लगा, वैसे ही तनुज ने तमंचे से उसे पीछे से गोली मार दी और फिर एक खेत में विवेक को फेंककर चला गया. पुलिस ने शक के आधार पर तनुज से पूछताछ की तो पुलिस को बरगलाने लगा, लेकिन जब सख्ती की तो पूरा राज उगल दिया.
मॉडल विवेक हत्याकांड के खुलासे में जीजा के शामिल होने की बात से रिश्तेदार और जानकारों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विवेक हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके जीजा तनुज को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद कर लिया है. एसपी सिटी का कहना है कि तनुज बेहद शातिर है, लेकिन सुबूतों के जाल में फंस गया और पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का मंचन 17 सितंबर से, 250 वर्षो से हो रहा है आयोजन