Fashion

Meerut News Traders surrounded the Municipal Corporation office for our problems ann


Meerut News: मेरठ में जन समस्याओं और भ्रष्टाचार को लेकर अब मेरठ का संयुक्त व्यापार संघ आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आने लगा है. सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय में हल्ला बोल दिया. नगर निगम में फर्श पर ही डेरा डालकर व्यापारी बैठ गए. नगर आयुक्त से चेतावनी भरे लहजे में कह डाला या तो व्यवस्था सुधार दीजिए, नहीं तो पूरा नगर निगम जनता का आक्रोश झेलेगा.

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता अपने पदाधिकारियों और सैकड़ों व्यापारियों के साथ मेरठ नगर निगम में हल्ला बोलने पहुंचे थे. व्यापारी इतनी बड़ी तादात में थे कि जब नगर निगम ऑफिस की तरफ कूच कर रहे थे तो शहर में जाम भी लग गया. नगर निगम में हल्ला बोलने पहुंचे और वहां जमकर नारेबाजी शुरू कर दी गई. व्यापारी नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को मौके पर बुलाना चाहते थे, लेकिन वो नहीं आए तो इससे नाराज होकर व्यापारी नगर आयुक्त ऑफिस के सामने ही सड़क पर बैठ गए.

नगर आयुक्त के सामने खोली भ्रष्टाचार की किताब
व्यापारी नारेबाजी कर रहे थे तभी पता चला कि नगर आयुक्त के पैर में चोट की वजह से वो बाहर नहीं आ सकते हैं, इस पर व्यापारियों को ऑफिस में बुला लिया गया. संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता व्यापारियों को साथ लेकर नगर आयुक्त के ऑफिस में दाखिल हो गए.  व्यापारियों ने कहा कि, हाउस टैक्स के नोटिस भेजे जा रहें हैं, उनमें इतनी रकम लिख दी गई है कि लोग देखकर डर जाते हैं. आखिर कितने प्रतिशत हाउस टैक्स बढ़ा दिया गया है. इसके बाद अधिकारियों का नंबर दिया जाता है और नगर निगम में आकर सेटिंग का खेल खेला जाता है. 

व्यापारियों ने कहा कि शहर के हर इलाके में सड़के टूटी पड़ी हैं. व्हाइट टॉपिंग की सड़क बनाई, लेकिन उसके दोनों तहफ गहराई हो गई और लोग गिर रहें हैं. करोड़ों रुपये नाला सफाई के नाम पर फूंक दिए गए और नाले कूड़े से अटे पड़े हैं. वार्डो में कूड़ा नहीं उठ रहा है, हर वार्ड में हजारों एलईडी लाइटें खराब पड़ी हैं, लेकिन कोई ठीक कराने को तैयार नहीं है. अंधेरे से जनता त्रस्त है. अधिकारी शिकायत को अनसुना कर देते हैं.

नगर आयुक्त बोले- अभी नया आया हूं, थोड़ा वक्त दीजिए
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने व्यापारियों की समस्याओं को बड़ी की गंभीरता से सुना. व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन भी दिया. व्यापारियों के बाद बारी नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की आई. नगर आयुक्त कहने लगे अभी नया आया हूं थोड़ा शहर को समझ लूं, जो भी बात आपने और जो भी शिकायतें मुझसे कहीं हैं उनका समाधान करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा, बस थोड़ा वक्त चाहिए. व्यापारियों ने चेतावनदी दी की यदि हमारी समस्याएं हल नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘पापा 8 महीने से…’ नाबालिग के साथ पिता और ममेरे भाई ने की दरिंदगी, आपबीती सुन पुलिस रह गई दंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *