News

Meerut Murder Case Saurabh Mother says Muskan kill Husband what if she did something to Child


Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ में हुए हत्याकांड के बाद सौरभ राजपूत की मां ने न्याय के लिए भावनात्मक अपील की है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने और पूरी जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

सौरभ की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा, “हम अपनी पोती को अपने पास रखना चाहते हैं. अगर मुस्कान ने अपने पति को मार दिया, तो क्या पता वह बच्ची के साथ भी कुछ कर दे? घटना के बाद से हमने अपनी पोती को नहीं देखा है. हमें उसे देखने और अपने साथ रखने का अधिकार है.”

मुस्कान के भागने पर उठे सवाल
सौरभ की मां ने मुस्कान के अपराध के बाद भागने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “उसने अपने पति को मारने और भागने की हिम्मत कहां से जुटाई?, वह अपने प्रेमी के साथ खुलेआम घूम रही है. इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. हमें पूरी सच्चाई जाननी चाहिए – हत्या का कारण क्या था? उनके बीच झगड़ा हुआ था?”

फांसी की सजा की मांग
उन्होंने कहा, “जो भी मेरे बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए.” उन्होंने क्राइम ब्रांच या CBI जांच की भी मांग की ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ की निर्मम हत्या का खुलासा हुआ, दिल पर चाकू से तीन गहरे वार मिले, सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे,पैरों को मोड़कर शव को ड्रम में फिट करने की कोशिश की गई थी. ज्यादा रक्तस्राव और गहरे सदमे से हुई मृत्यु.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए निर्मम हत्याकांड में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप लगा है. जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने इस हत्या की पूरी योजना पहले से बनाई थी. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर उसे छिपाने के लिए ड्रम खरीदा गया.

ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा ड्रैगन! चीन की नजर अभी भी भारत की जमीन पर, सरकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *