Meerut Murder case Muskan Rastogi Father and Mother reaction Said Daughter is not worthy of forgiveness ann
Meerut Murder Case: मेरठ से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला जिसमें सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में हत्या के बाद सौरभ के शव के कई टुकड़ों को काटकर सीमेंट और रेत से प्लास्टिक के ड्रम में जमा कर दिया गया. आरोपी मुस्कान और साहिल के साथ ही मामले में उनके परिवार की प्रतिक्रिया भी अब सामने आई है.
दो दिन पहले मुस्कान घर लौटी और अपनी माँ से गोलमोल तरीके से पति सौरभ की हत्या की बात बताई. बातचीत में असली सच्चाई सामने आ गई, जब उसके माँ-बाप ने प्यार से पूछा और पूरी घटना का खुलासा हो गया. दुखी माता-पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी शिनाख्त पर ही प्रेमी साहिल को भी पकड़ लिया. साथ ही, उस प्लास्टिक के ड्रम को भी बरामद कर लिया गया जिसमें सौरभ के अंगों को सीमेंट से जमाया गया था. पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है.
परिवार की प्रतिक्रिया और घटनाक्रम
एबीपी न्यूज़ की टीम जब मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में पहुंची, तो सबसे पहले आरोपी मुस्कान के घर जाकर उसके माँ-बाप से बातचीत की. पिता पंकज रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी ने जो किया, वह माफ़ी के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा, “सौरभ हमारा दामाद नहीं बल्कि बेटा था. हमारी बेटी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर जो हत्या की, वह किसी आम लड़की की नहीं हो सकती.” माँ कविता रस्तोगी ने भी कहा कि उनकी बेटी की गलती इतनी बड़ी है कि अब उसके लिए फांसी की माँग करनी पड़ेगी.
पड़ोसियों ने बताया कि मुस्कान मोहल्ले में किसी से खास बात नहीं करती थी. एक महिला पड़ोसी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने मुस्कान के द्वारा सीमेंट और रेत मंगवाने की सूचना सुनी थी, जिससे उन्हें आश्चर्य हुआ कि वह अपने पति की दीवार ही बना देगी.
मामले की जांच और पुलिस की जानकारी
मेरठ पुलिस ने बताया कि इस हत्या की योजना नवंबर में मुस्कान ने बना ली थी. 22 फरवरी को उसने मीट काटने के नाम पर दो चाकू खरीदे थे और डॉक्टर से झूठ बोलकर नींद की दवा लिखवाई थी. पहली बार दवा मिलने के बाद प्लान फेल होने पर तीन मार्च की शाम को फिर से नींद की दवा लेकर हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल आर्थिक रूप से भी कमजोर था और नशे का आदी था. मुस्कान भी साहिल के साथ ड्रिंक करती थी, जिसके प्रमाण घर से बरामद हुई शराब की बोतलों से मिले हैं.
इस घटना में पारिवारिक झगड़े, आर्थिक तंगी और नशे की लत ने एक भयानक मोड़ ले लिया. पुलिस जांच में जुटी हुई है और इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों से सबक लेते हुए आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शराब-बिल्ली और नमक से तिलिस्म करता था साहिल? एक क्लिक में जानें मेरठ मर्डर की खौफनाक दास्तां