meerut murder case lover asked killer wife to stab her husbands heart with knife thrice autopsy reveals details | मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को प्रेमी ने कहा था
UP Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ राजपूत की दर्दनाक हत्या ने पूरे देश को दहला दिया है. वहीं, अब इस हत्याकांड को लेकर नए खुलासे हुए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने इस हत्याकांड को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि मर्चेंट नेवी अफसर के हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान ने अपने पति के सीने पर बैठकर उसके दिल में 3 बार चाकू से वार किया था.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आरोपी मुस्कान के प्रेमी साहिल ने ही उसके हाथ में चाकू दिया था और बेहोश पति सौरभ राजपूत पर इसका इस्तेमाल करके दिखाया था. इसके अलावा साहिल ने मुस्कान को कहा था कि वह सौरभ के दिल में चाकू से 3 बार वार करे और इसके बाद ही वह एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे.
सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाले खुलासे
मेरठ हत्याकांड के बाद 29 साल के सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं. इस रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि सौरभ के दिल पर 3 बार चाकू से वार किया गया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्र के हवाले से कहा, “जब हत्या की आरोपी मुस्कान सौरभ के दिल पर चाकू से वार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी, तब उसके प्रेमी साहिल ने उसका हाथ पकड़ लिया था और बेहोश पड़े सौरभ को दिल पर तीन बार चाकू घोंपने को कहा था.”
डॉक्टरों के पैनल ने हत्या को बताया परेशान करने वाला
सौरभ के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने बुधवार (19 मार्च) को बताया कि उसकी गर्दन कटी हुई थी, उसके पैर और शरीर कई टुकड़ों में कटे हुए थे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पूरे देश को दहला दिया है. उन्होंने आगे कहा कि सौरभ राजपूत की हत्या बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है. वहीं, सीमेंट ने उसके शरीर के अंगों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था.
पैनल के एक डॉक्टर ने पीटीआई से कहा, “सौरभ के दिल पर चाकू से जोरदार हमला किया गया था. इसके कारण चाकू दिल के काफी अंदर तक घुस गया था और इससे उसका दिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
आरोपी मुस्कान बोली- प्रेमी ने कहा था चाकू से वार करने
पीटीआई ने पुलिस सूत्र के हवाले से कहा, “आरोपी मुस्कान ने अपने बयानों में साफ-साफ कहा है कि उसे साहिल ने कहा था कि तुम्हें सौरभ को मारना होगा. इसके बाद ही हम एक नई जिंदगी शुरू कर सकेंगे.”