Meerut Crime News Robbery Putting Chilli Powder In Eyes In Bullion Dealer Ann
Meerut News: उत्तर प्रदेश में अपराध खत्म करने को लेकर सरकार और प्रशासन भले ही बड़े-बड़े दावे कर रहा हो लेकिन प्रदेश में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला मेरठ से सामने आया है. जहां बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. बदमाश कारोबारी से चांदी के जेवरात लूटकर भागने की कोशिश कर रहे थे. तभी सर्राफा कारोबारी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पिटाई कर दी.
मामला लोहियानगर थाना इलाके के मोमिन नगर का है. यहां रहने वाले गुलफाम सर्राफ कारोबारी हैं और उनकी माहिर ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैं. देर शाम जब वे अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे तो एक महिला और दो लोग दुकान पर पहुंचे और शादी में पायल देने की बात करने लगे. इस पर मजबूरी समझते हुए सर्राफ गुलफाम ने दोबाआ दुकान खोल दी.
दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
फरियादी ने बताया कि उसने जैसे ही तिजोरी खोली और पायल निकाली तो बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और पायल लूट ली और पास ही रखा बाकी सामान भी लूटने लगे. इस पर सर्राफ गुलफाम ने शोर मचा दिया, तो बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर दिया, तभी उनके किराएदार वहां आ गए और पड़ोसी भी और दोनों बदमाशों को दबोच लिया. बदमाशों को खूब पीटा और पुलिस को सौंप दिया.
सर्राफ के यहां लूट करने वाले बदमाशों की जब पिटाई हो रही थी, तभी मौका पाकर बदमाशों के साथ आई महिला साथी रफूचक्कर हो गई है. दोनो बदमाशों मुस्तकीम और समीर से पूछताछ में महिला की जानकारी भी मिल गई है. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगीं हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला की तलाश के लिए दबिश भी दी है. सीओ कोतवाली संतोष कुमार का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बदमाश मुस्तकीम और समीर को गिरफ्तार कर लिया.