Sports

Meerut Case Details: कब मिले? हिमाचल क्यों गए? मुस्कान और साहिल के कबूलनामे में बड़े खुलासे


Meerut Case Details: कब मिले? हिमाचल क्यों गए? मुस्कान और साहिल के कबूलनामे में बड़े खुलासे

दोनों ने 3 मार्च को की थी सौरभ की हत्या.


मेरठ:

देश को झकझोरकर रख देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने कबूलनामा दे दिया है. दोनों ने कई ऐसी बातें बताई हैं, जो हैरान कर रही हैं. दोनों किस कदर नशे की गिरफ्त में थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हिमाचल ट्रिप उन्होंने अपनी इस लत के चलते प्लान की थी. दोनों ने बताया है कि वे नशे की गिरफ्त में फंस चुके थे. वे सूखे नशे के अलावा इंजेक्शन वाला नशा भी करते थे. उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी मुलाकात किस तरह से हुई थी. क्या सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने नशा किया था? हत्या के ठीक बाद दोनों कसोल क्यों गए, जानिए अपने उन्होंने क्या क्या बताया है…

  • कबूलनामे में दोनों ने बताया कि 2019 से वे नशे की गिरफ्त में थे.
  • दोनों सूखा नशा करने के साथ-साथ नशे वाले इंजेक्शन भी लेते थे.
  • दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ा, इस पर भी उन्होंने खुलासा किया है. मुस्कान के मुताबिक स्कूल की री-यूनियन पार्टी में उसकी साहिल से मुलाकात हुई थी. 
  • सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने नशा किया था.
  • हत्या के बाद दोनों कसोल नशे के लिए गए थे.
  • इसे पहले भी दोनों मनाली और कसोल में नशा करने जा चुके थे.
  • नशे की इस लत को देखते हुए 15 दिन तक दोनों की काउंसलिंग की जाएगी

सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई खुलासे 

सौरभ राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आ गई है. पुलिस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली चीजें हैं. रिपोर्ट बता रही है कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर कितनी बेरहमी से सौरभ की हत्या की थी. रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के शरीर पर कई जख्म मिले हैं. इसमें से तीन जख्म उसके दिल के पास बताए जा रहे हैं. साहिल ने कटर से उसकी गर्दन और हथेलियां काट दी थीं और उन्हें अपने घर ले गया था. बाद में लाश को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया गया था. 

साल 2016 में की थी सौरभ से शादी

सौरभ की मां रेनू ने बताया कि कैसे मुस्कान ने सौरभ को परिवार से दूर कर दिया था. उन्होंने बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई. मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही. वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी. रेनू ने बताया कि मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी. उन्होंने बताया कि मुस्कान 2018-19 में घर छोड़ दिया. उसने जाते समय कहा था, “मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी.” रेनू ने बताया कि सौरभ घर पर आता-जाता रहता था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *