Meerut building Collapse All 15 people evacuated and 9 death rescue continues for animals
Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग इस हादसे में घायल हैं. वहीं सभी लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है और लोगों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. वहीं पशुओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हादसे के वक्त घर में करीब 15 लोग मौजूद थे. सभी लोग हादसे के दौरान मलबे में दबे थे उन्हें निकाल लिया गया है. रविवार की सुबह 5 लोगों को मलबे से निकाला गया है. इस दौरान रात भर वहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया है. अब लोगों का रेस्क्यू होने के बाद पशुओं का रेस्क्यू किया जा रहा है.
जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार, मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. हमारी कोशिश है कि मलबे के नीचे फंसे हुए जानवरों को जल्द से जल्द बचाया जाए.
क्यों हुआ हादसा
डीएम ने बताया कि यह हादसा शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ है. घर में एक ही परिवार के 15 लोग मौजूद थे. घर काफी पुराना था और लगातार हो रही भारी बारिश का मकान पर काफी प्रभाव पड़ा. तेज धमाके के साथ तीन मंजिला मकान अचानक जमीदोंज हो गया. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी संचालित थी. इस हादसे में दर्जनों मवेशी भी मलबे में दब गए. जांच के बाद ही हादसे की सही वजहों का पता चल पाएगा.
मकान के मालिक की पहचान अलाउद्दीन के रूप में हुई है. वह इमारत में डेयरी चलाता था. इस हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए हैं.