Meerut Bride attacked miscreants beat and looted Police are investigating the incident ANN
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन की डोली पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. यह घटना मेरठ के श्याम नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां बारात की विदाई के समय कुछ युवकों ने दुल्हन को जबरन खींचने और मारपीट करने की कोशिश की. आरोप है कि इन दबंगों ने दुल्हन को किडनैप करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद बारातियों ने साहस दिखाकर दुल्हन को बचा लिया.
घटना के दौरान दबंगों ने दुल्हन के हाथ से कीमती अंगूठी भी छीन ली और फरार हो गए. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
मामले में उच्च अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया
पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की सही जानकारी मिल सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है.
बताया जा रहा है कि जिस समय ये वारदात हुई, उस वक्त बारात विदाई के लिए तैयार हो रही थी. दुल्हन को ससुराल भेजने की तैयारियां चल रही थीं, तभी अचानक कुछ युवक वहां पहुंचे और डोली को रोककर हंगामा करने लगे. उन्होंने पहले दुल्हन से बदसलूकी की, फिर उसे जबरन खींचने की कोशिश की. जब परिजनों और बारातियों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
मेरठ पुलिस ने घटना को लेकर क्या कहा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में दबंगों का आतंक पहले से रहा है और कई बार ऐसे लोगों ने महिलाओं से बदसलूकी की है. बावजूद इसके, पुलिस की ओर से सख्ती नहीं बरती गई, जिससे इनके हौसले बुलंद हैं.
मेरठ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा पहले से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. राज्य सरकार की ओर से ‘मिशन शक्ति’ जैसे अभियानों के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं इन दावों पर सवाल खड़े करती हैं. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तत्परता दिखाती है और दोषियों को कब तक सजा दिला पाती है.
यह भी पढ़ें-इतनी भीड़ कभी नहीं देखी… कानपुर में बोले यह बात क्यों बोल गए RSS चीफ मोहन भागवत?