Meerut accused of 5 murder tantrik Naeem Baba shot dead in police encounter
Meerut Police Encounter: मेरठ में सौतेले भाई और उसके परिवार की वीभत्स तरीके से हत्याएं करने वाला तांत्रिक नईम बाबा को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है. ये मुठभेड़ शनिवार सुबह तड़के 3.45 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हुई. नईम ने 9 जनवरी को अपने भाई मोईन, उसकी पत्नी और 3 मासूम बेटियो की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो तीन बेटियों और मां की लाश को बेड के अंदर पैक करके भाग गया था.
पुलिस को आरोपी तांत्रिक नईम बाबा की इस मामले में कई दिनों से तलाश थी. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं थी. इसी बीच मुखबिर से उसके मेरठ के लिसाड़ी गेट के आसपास होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी में दिखे थे दोनों आरोपी
नईम बाबा ने अपने साथी सलमान के साथ मेरठ के सुहेल गार्डन में अपने सौतेले भाई मोईन और उसके पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने तीनों बेटियों और उनकी मां की लाशें पैक कर बेड के अंदर बंद कर दी थी, जबकि मोईन का शव बाहर ही पड़ा था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पैदल ही वहां से भाग गए थे. दोनों की तस्वीरें एक गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं थी.
इस वारदात के बाद से ही पुलिस को आरोपियों को तलाश थी, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें नासिक, मालेगांव, मुंबई, अजमेर समेत कई जगहों पर उसकी गिरफ्तारी के लिए धरपड़क में जुटी थी. आरोपी को आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले वो महाराष्ट्र और दिल्ली में भी हत्याओं की वारदात को अंजाम दे चुका है.
DIG मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने आरोपी नईम पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था. एनकाउंटर के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुँच गए हैं. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
इनपुट- सनुज शर्मा
महाकुंभ: प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए प्रशासन का फैसला, ऑनलाइन मोड में चलेंगे 8वीं तक के स्कूल