Media is friend of Modi Adani Ambani they do not talk about public Said Rahul Gandhi in raebareli Visit
Rahul Gandhi Raebareli Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने और पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि नफरत में डूबा देश कभी तरक्की नहीं कर सकता. राहुल गांधी ने लोगों से नफरत को स्वीकार न करने का आग्रह करते हुए जोर देकर कहा कि भारत हमेशा प्रेम का देश था और रहेगा.
राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए बछरावां में पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं से बातचीत की. इसके बाद वह ऊंचाहार के जगतपुर गए, जहां उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नायक राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. कांग्रेस सांसद ने एक कार्यक्रम में मीडिया पर कटाक्ष किया.
किसका मित्र है मीडिया?
राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे कहना होगा कि वे (मीडिया) हमारे मित्र हैं, लेकिन वास्तव में वे मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी), अडानी और अंबानी के मित्र हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे जनता के बारे में बात नहीं करते. क्या आपने टीवी पर किसानों, मजदूरों या महंगाई के बारे में कोई खबर देखी है? वे आपको अंबानी और अडानी की शादियां, डांस शो और 15 करोड़ रुपये की घड़ियां दिखाएंगे. मीडिया का काम सरकार पर दबाव बनाना है. अगर सरकार कुछ गलत करती है तो वे उसे जवाबदेह ठहराते हैं, लेकिन मीडिया अब अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.”
गांधी, आंबेडकर और नेहरू ने दिया संविधान
वर्ष 1857 के विद्रोह में राणा बेनी माधव सिंह और बीरा पासी के योगदान को याद करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले सभी महापुरुषों ने ‘संविधान के लिए लड़ाई लड़ी और अगर देश में गरीब, मजदूर व किसान आज आवाज उठा रहे हैं तो यह संविधान की वजह से है. यह संविधान भारत की आवाज है. गांधी, आंबेडकर और नेहरू ने यह संविधान दिया. अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और जेल गए. उनसे पहले राणा बेनी माधव सिंह और बीरा पासी ने लड़ाई लड़ी. वे सभी संविधान के लिए लड़े.
‘मीडिया हमारी मदद नहीं कर रहा’
नेता विपक्ष ने कहा, “राजनीतिक दलों का कर्तव्य संविधान बचाने का है और मीडिया का भी, लेकिन इन दिनों वे (मीडिया) संविधान की रक्षा के लिए काम नहीं कर रहे और इसलिए मैंने उनके बारे में बात की.” देश को बेचे जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट, बंदरगाह, बुनियादी ढांचा, कोयला, रेलवे, सब कुछ बेचा जा रहा है. कांग्रेस लड़ रही है, मैं सड़कों पर लड़ाई लड़ रहा हूं, लेकिन मीडिया हमारी मदद नहीं कर रहा, लेकिन हम लड़ेंगे और आपको दिखाएंगे कि हम जीत सकते हैं.”
‘नफरत में डूबा हुआ देश कभी प्रगति नहीं कर सकता’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महंगाई काफी बढ़ गई है और भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, “एक देश जो विभाजित है और नफरत में डूबा हुआ है, वह कभी प्रगति नहीं कर सकता. इसलिए हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की. समुद्र से लेकर पहाड़ों तक, 4000 किलोमीटर की दूरी तय करके हमने यह संदेश दिया कि यह नफरत नहीं, बल्कि सद्भाव और प्रेम का देश है.”