Meat shops should close in Navratri in MP says BJP MLA Rameshwar Sharma Congress reply on it ANN
Meat Shops In MP: दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों द्वारा ये मांग की जा रही है कि नवरात्र में मांस की दुकानें बंद हो. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. कांग्रेस का कहना है कि क्या बीजेपी विधायकों ने ये कहा कि रमजान का महीना है. एक महीना शराब की दुकान बंद कर दो.
अब मध्य प्रदेश में भी मांस की दुकानें बंद करवाने को लेकर बीजेपी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि अगर 9 दिन नवरात्र में दुकानें बंद कर देंगे तो क्या हो जाएगा. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि व्रत के समय हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे तो हिंदू आपको भावनाओं का सम्मान करेगा तो मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी ऐसे मौकों पर मीट मटन से परहेज करती है. आसपास के इलाके में भी मटन की दुकानों होने से दिक्कत होती है.
लिहाजा बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मटन की बिक्री पर रोक की मांग जायज है. वहीं विधायक अभिलाष पांडे ने मांस बंद करने की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि मांस से अच्छा शाकाहार है इसमें प्रोटीन भी होता है.
दूसरी तरफ बीजेपी विधायकों की इस मांग के बाद कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने भी जमकर निशाना साधा है. अब्बास हफीज का कहना है कि सिर्फ अपनी सियासत चमकाने के लिए इस तरह की बातें बीजेपी विद्यायक कर रहे हैं. इस हिसाब से तो हमें भी कहना चाहिए था कि एक माह रमजान के समय में शराब की दुकान बंद कर दो. और फिर भी बीजेपी की सरकार है.
इस सियासत के बाद हमने मीट कारोबारियों से बातचीत की. कारोबारियों का कहना है कि बीजेपी के लोग ज़बरदस्ती माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. भोपाल गंगा जमुना तहज़ीब का शहर है. आपको बंद ही करवाना है तो शराब दुकानें बंद करवाओ. हमारी दुकानें तो वैसे भी ढकी रहती है. प्रशासन के नियमों का पूरा पालन करते हैं. कुल मिलाकर नबरात्रि के समय मध्य प्रदेश में भी मांस दुकानों को बंद करवाने को लेकर सियासत जारी है.
इसे भी पढ़ें: MP: इंदौर में ट्रांसजेंडर समुदाय के आश्रय स्थल में हुआ बवाल, जानें- क्या है पूरा मामला?