MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal Statement On Pakistan Russia Ukraine War And Kailash Mansarovar Yatra
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal: विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार ( 21 मार्च,2025 ) को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके असली चेहरे को उजागर किया. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान चीन, अमेरिका और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.
रणधीर जायसवाल ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान का समर्थन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया इस मुद्दे को अच्छी तरह समझती है और पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को प्रायोजित और बढ़ावा देने का असली मकसद भी किसी से छिपा नहीं है.
कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 में होगी शुरू
विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 पर अपडेट देते हुए कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 में शुरू होगी, लेकिन यात्रा कैसे शुरू होगी, इस पर चर्चा अभी जारी है.”
#WATCH | Delhi: On Kailash Mansarovar Yatra, MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says “It has been agreed that the Kailash Mansarovar will start in 2025, but how the yatra will start and other talks are still going on…”
On FTA with Peru, he says “I understand that these… pic.twitter.com/lum94AIexp
— ANI (@ANI) March 21, 2025
भारत-पेरू मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर बातचीत जारी
MEA प्रवक्ता ने बताया कि भारत और पेरू के बीच FTA पर बातचीत 2017 में शुरू हुई थी. अब तक सात दौर की वार्ता हो चुकी है और दोनों पक्ष आठवें दौर की वार्ता के लिए संपर्क में हैं.
यूक्रेन-रूस युद्ध पर भारत की कूटनीतिक नीति
यूक्रेन-रूस संघर्ष पर भारत की स्थिति को दोहराते हुए MEA प्रवक्ता ने कहा कि भारत हमेशा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के स्थायी समाधान की वकालत करता रहा है. उन्होंने कहा कि भारत दोनों पक्षों और प्रमुख हितधारकों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि टकराव को कम करने और शांति स्थापित करने के लिए व्यावहारिक समाधान निकाला जा सके. MEA के इस बयान से साफ हो गया है कि भारत अपनी विदेश नीति में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख बनाए रखेगा और वैश्विक शांति प्रयासों में अपनी भूमिका निभाता रहेगा.
यह भी पढ़ें:- ‘सनी लियोनी, तमन्ना भाटिया करती हैं प्रचार और ठगे जा रहे इंडियंस’, ऑनलाइन गेमिंग को लेकर याचिकाकर्ता की दलील पर क्या बोला SC?