Fashion

MDA Ask Public Representatives Opinion Development Works in Hackathon Meerut MP Arun Govil ANN


Meerut News Today: केंद्रीय राजधानी दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेरठ ने बीते दशकों विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. इन सबके बावजूद कई ऐसे कार्य जिनकी यहां पर लंबी समय से मांग चली आ रही है, जिनमें कूड़ा निस्तारण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या आम है.

मेरठ वासियों इस तरह की कई समस्याओं से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है. मेरठ में फ्लाई ओवर और बाईपास के निर्माण के साथ शहर के कायाकल्प का खाका तैयार कर लिया गया है. यह खाका किसी ऑफिस या अफसर के कमरे में नहीं है, बल्कि मेरठ में हुई हैकेथॉन में तैयार किया गया है. आइये जानते हैं क्या है वह प्लान?
 
रैपिड और मेट्रो से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
मेरठ में रैपिड की एंट्री हो गई है, जल्द मेरठ में मेट्रो भी शुरू होने जा रही है और शहर के निर्धारित छोर तक रैपिड और मेट्रो ले जाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है. मेरठ विकास प्राधिकरण ने मेरठ के जनप्रतिनिधि, बिल्डर्स, आर्किटेक्ट, शहर के गणमान्य लोग, व्यापारियों के साथ मंथन करने के लिए पहली बार हैकेथॉन का आयोजन हुआ.

इस दौरान एक दो नहीं बल्कि 6 घंटे से ज्यादा मंथन का दौर चला. व्यापारियों से उनकी परेशानी पूछी गई, उनके समाधान खोजे गए और भविष्य में क्या बेहतर किया जा सकता है इस पर भी मंथन और चिंतन किया गया.

क्या प्रस्ताव रखे गए हैकथॉन?
मेरठ विकास प्राधिकरण के खजाने में 300 करोड़ रुपये हैं. मेडा यह धनराशि अपनी मर्जी से खर्च करने के बजाय सभी को साथ लेकर और प्राथमिकता के आधार पर खर्च करना चाहता है. इसीलिए मेरठ में हैकेथॉन के रूप में खुला मंच दिया गया. मेरठ को छह जोन में बांटा गया है. 

आईये समझते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में विकास कार्य किया जाएगा. 80 करोड़ रुपये की लागत से बच्चा पार्क से जली कोठी चौराहे तक थापरनगर के समानांतर नाले के ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाना है. इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग पर भी लंबी चर्चा हुई. 

इसके तहत 50 करोड़ रुपये की लागत से कचहरी परिसर, जिमखाना मैदान, बच्चा पार्क और टाउन हॉल पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया. साढ़े 12 करोड़ रुपये की लागत से आबूनाले पर वेस्टर्न कचहरी रोड, मेघदूत सिनेमा कचहरी क्रासिंग में सुधार होगा.

मेरठ में ये सड़क होगी चौड़ी
इसके अलावा मेरठ में बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी को हटाया जाएगा, इंदिरा चौक से जली कोठी तक विकास होगा और इसके लिए मेडा साढ़े 12 लाख रुपये खर्च करेगा. शहर के व्यस्त चौराहों कमिश्नरी आवास चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा, गांधी आश्रम, जेल चुंगी चौराहा, तेज गढ़ी चौराहा पर फ्री कैरिज निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

इसी के साथ ही किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर भावनपुर के पास एनएच के जरिये निर्मित किए जा रहे ईस्टर्न बाईपास जंक्शन से जेलचुंगी तक किला परीक्षितगढ़ रोड तक लगभग सात किमी लंबाई को चौड़ीकरण फोरलेन डिवाइडर रोड का निर्माण किया जाएगा. 

इसी तरह 80 करोड़ रुपये की लागत से बिजली बंबा बाइपास का चौड़ीकरण होगा. दिल्ली रोड से बागपत रोड को मिलाने वाली ट्रांसपोर्टनगर के मध्य स्थित सड़क का विकास कार्य 15 करोड़ रुपये की लागत से होगा.

मेरठ के ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल
इस हैकेथॉन की सबसे बड़ी बात ये रही कि तमाम जनप्रतिनिधियों से खुले मंच पर पूछा गया कि आपकी प्राथमिकता क्या है?शहर में क्या ऐसा किया जाए, जिससे सूरत बदल जाए. जाम से निजात मिले और चौराहे चकाचक नजर आएं. 

मेरठ के एक होटल में हुई इस हैकेथॉन में सांसद अरूण गोविल, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान, यूपी के राज्यमंत्री डा. सामेन्द्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे.

इसके अलावा एमएलए अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय भी मौजूद रहे. सभी ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे और इसे एक शानदार पहल बताया.

किसने क्या कहा?
मेरठ विकास प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण विभाग के खजाने में 300 करोड़ रुपये होने का खुलासा होने पर सभी चौंक गए. सांसद अरूण गोविल ने कहा कि आने वाले वक्त में जमीनें नहीं मिलेंगी, हमें अभी से मेरठ के विकास पर गहरा फोकस करना पड़ेगा. 

राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि शहर अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए, चाहे उसकी शुरूआत उनके घर के सामने से ही फीता डालकर की जाए, इससे काफी कुछ बदलेगा.

 बागपत सांसद डा राजकुमार ने इसे एक अच्छा प्रयास बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नजदीक होने के बावजूद जो विकास पहले नहीं हुआ वो अब हो रहा है. 

ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंथन हुआ है आप देखिएगा जल्द शहर बदलेगा. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के विकास को बड़ी रफ्तार मिलेगी.

बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल ने कहा कि यह अच्छा है सभी जनप्रतिनिधियों से खुले मंच पर बात की गई और उनके प्रस्ताव को शामिल किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि शहर से देहात तक विकास होगा तो मेरठ बदल जाएगा.

मेडा वीसी अभिषेक पांडेय बोले कि पूरा प्लान 15 दिन में फाइनल हो जाएगा और हमारी पूरी कोशिश है कि शहर को जाम से निजात दिलाने के साथ मेरठ के ऐसा विकास हो कि दुनिया देखे.

ये भी पढ़ें: दशहरा और दीपावली से पहले यूपी सरकार की बल्ले-बल्ले, केंद्र से मिले 31, 962 करोड़ रुपये, जानें कहां होंगे खर्च



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *