MCD mayor Mahesh Kumar Khichi order on Delhi Works ann | दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले MCD मेयर का अहम निर्देश, कहा
MCD News: दिल्ली में एमएलए-एलएडी फंड से किए जाने वाले कार्यों को लेकर मेयर महेश कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा कर कर रिपोर्ट ली गई है.
विधायक निधि के तहत चल रहे कार्यों और परियोजनाओं को जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने के आदेश दिए गए. इस बैठक में इंजीनियर-इन-चीफ के.पी. सिंह और इंजीनियरिंग विभाग (सभी जोन) के अधिकारियों ने भाग लिया.
मेयर ने और क्या कुछ कहा?
बैठक के दौरान, मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कार्यों की प्रगति की दैनिक निगरानी करने और प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में विस्तृत स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
मेयर ने कहा कि लंबित परियोजनाओं के लिए कार्य आदेश तुरंत जारी किए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की देरी न हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रुके हुए सभी कार्य इस सप्ताह के भीतर शुरू किए जाएं. बैठक में दिल्ली नगर निगम के 12 ज़ोन में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें विधायक निधि का प्रभावी उपयोग करके सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया गया.
आचार संहिता से पहले पूरे हुए कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा
दिल्ली मेयर ने बताया कि अब तक जो भी काम पूरे हो चुके हैं उनका उद्घाटन दिल्ली चुनाव के लिए लागू होने वाले आदर्श आचार संहिता से पहले किया जाएगा. उन्होंने कहा, “इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करना हमारी प्राथमिकता है, अधिकारी समय सीमा का पालन करें और कार्यान्वयन में उच्च गुणवत्ता बनाए रखें.”
बता दें कि दिल्ली में फरवरी में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर आप, बीजेपी और कांग्रेस तैयारियों में जुटी है.
Delhi AQI: दिसंबर में टूट गया रिकॉर्ड, 10 साल में सबसे ज्यादा साफ रही दिल्ली की हवा