mayawati to hold public rally in nagpur on 11th april lok sabha elections 2024 | Maharashtra: बीजेपी के गढ़ में बसपा प्रमुख मायावती करेंगी चुनावी रैली, जानें
Maharashtra News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) नागपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. नागपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. वह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने जा रही है. मायावती की पार्टी ने सुरेश साखरे को टिकट दिया है. वह उनके समर्थन में प्रचार करती हुई नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि मायावती महाराष्ट्र में कई रैलियां करेंगी. बसपा ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन न देने का एलान किया है. पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
बसपा की ओर से जारी किए गए बयान में मायावती के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है, ”पूर्व सीएम और सांसद मायावती जी 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देशभर में की जाने वाली जनसभाओं के क्रम में कल यानी 11 अप्रैल को महाराष्ट्र नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. यह कार्यक्रम नागपुर के इंदौरा क्षेत्र स्थित बेजोन बाग मैदान में दोपहर बाद होगा.”
बसपा ने क्यों अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला?
पार्टी की ओऱ से यह भी बताया गया है कि इसने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया है. बसपा ने अपने बयान में कहा, ”देश में बहुजन हिताय और बहुजन सुखाया के व्यापक हित और कल्याण के मद्देनजर ही बसपा इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी और गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता किए बिना ही पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ अकेले लड़ रही है.”
यूपी में कब से शुरू होगी मायावती की रैली?
उधर, मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने यूपी में चुनावी रैली शुरू कर दी है. वह पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा और विश्वनाथ पाल के साथ जनसभाओं में देखे जा रहे हैं. वहीं, मायावती खुद 14 अप्रैल से यूपी में चुनावी रैलियों में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें– मुंबई की इस सीट से MVA नहीं उतारना चाहती उम्मीदवार? देवेंद्र फडणवीस का दावा, राज ठाकरे पर भी बोले