Maximum Temperature In Delhi Was Recorded At 33.6 Degrees Celsius, The Hottest Day Since January – दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जनवरी के बाद सबसे गर्म दिन रहा
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जनवरी के बाद से दर्जा किया गया अब तक का सबसे अधिकतम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में 14 मार्च को 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो इस सीजन का अब तक का दूसरा सबसे अधिक तापमान है.
यह भी पढ़ें
आईएमडी के मुताबिक दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत से 26 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग कार्यालय ने बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 229 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)