Mauganj minor girl raped in 108 janani express Ambulance case filed against four ANN
Mauganj Rape Case: रीवा संभाग (Rewa Division) के मऊगंज जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के अंदर रेप की वारदात हुई. पुलिस ने एंबुलेंस चालक और पीड़िता के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने वारदात की बात भी कबूल कर ली है. 25 नंवबर को थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस के मुताबिक वारदात 22 नवंबर की है.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. डीआईजी रीवा रेंज साकेत पांडे ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की ननिहाल आई थी. लड़की का ननिहाल हनुमना थाना क्षेत्र में है. 22 नवंबर को उसने घूमने का प्लान बनाया. प्लान तय हो जाने के बाद लड़की जीजा और ममेरी बहन संग जननी 108 एम्बुलेंस में घूमने निकली. रास्ते में ममेरी बहन एम्बुलेंस से उतरकर परिचित के घर चली गयी. जननी 108 एम्बुलेंस में अब मात्र तीन लोग बच गये.
एंबुलेंस में नाबालिग लड़की से दरिंदगी
पीड़िता जीजा और ड्राइवर के साथ एम्बुलेंस में घूमने निकल गयी. चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की के साथ आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात से पहले लड़की को बंधक बना लिया गया था. शोर मचाने पर पीड़िता को जान से भी मारने की धमकी मिली. 22 नवंबर के बाद दरिंदगी की घटना दबी रही.
चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
25 नवंबर को नाबालिग लड़की ने रेप का मुकदमा दर्ज करवाया. उसने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. कार्रवाई करते हुए पीड़िता के जीजा और एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों को भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. एंबुलेंस में नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी ने मानवता को शर्मसार कर दिया है.
(पंकज मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
शिवपुरी में बसों और स्कूली वाहनों की जांच, ओवरलोडिंग और दस्तावेज पूरे नहीं होने पर हुई कार्रवाई