Fashion

Mathura News Harsha Richhariya Visited banke bihari Mandir and said Sanatani Pad yatra ann


Harsha Richhariya: महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आई हर्षा रिछारिया आज  (10 अप्रैल 2025 ) को मथुरा के वृंदावन पहुंची. वृंदावन पहुंची हर्षा रिछारिया ने श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की. बताया जाता है कि हर्षा रिछारिया 14 अप्रैल से सनातनी युवा पदयात्रा निकालने जा रही है. यह पदयात्रा वृंदावन से शुरू होकर 21 अप्रैल को कल्कि धाम संभल में समाप्त होगी. इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातनी विचारों से जोड़ना है. हर्षा रिछारिया ने संत और धर्माचार्यों के सानिध्य में शिवलिंग का महाभिषेक भी किया.

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले के वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया वृन्दावन से संभल तक पदयात्रा निकलेंगी. प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की सुर्खियों रही हर्षा रिछारिया आज कान्हा की नगरी वृंदावन पहुंची. उन्होंने सर्व प्रथम श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चना की. पत्रकारों से रूबरू होते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह 14 अप्रैल से सनातनी युवा पदयात्रा निकालने जा रही है , जिसकी शुरुआत में वह श्रीहरि के आठवें अवतार की नगरी वृंदावन से करेंगी.

21 अप्रैल को संभल में होगा पदयात्रा का समापन
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली इस सनातनी युवा जोड़ो पदयात्रा का समापन 21 अप्रैल को संभल में होगा, जहां भगवान विष्णु के दसवें अवतार भगवान कल्कि का अवतार होगा. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन से जोड़ना है. इससे पूर्व हर्षा रिछारिया ने सन्त महंत व धर्माचार्यों के सानिध्य में आश्रम परिसर में स्थापित शिवलिंग पर महाभिषेक भी किया.

हर्षा ने कहा कि, हमने काफी सोचने के बाद भगवान विष्णु के आठवें अवतार की नगरी से इस यात्रा की शुरुआत कर भगवान विष्णु का दसवां अवतार जहां होना है, वहां से यात्रा का समापन करें. कहा कि यात्रा बहुत शांति पूर्ण निकालना चाहती हूं. इस यात्रा का उद्देश्य सनातनी युवाओं को जागरूक करना है.

ये भी पढ़ें: आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आने पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं सपा सांसद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *