Mathura Krishna Janmabhoomi Shahi Idgah Masjid Dispute High Court Will Hear Matter Survey Court Commissioner
Mathura Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्म स्थान और शाही ईदगाह विवाद (Shahi Idgah Mosque) मामले में आज (सोमवार 18 दिसंबर) इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में अहम सुनवाई होनी है आज कोर्ट शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे को लेकर सुनवाई करेगा, जिसमें कोर्ट मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे (ASI Survey) और इस सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर सकता है. इसके साथ ही विवादित परिसर का सर्वे की प्रक्रिया क्या होगी, एडवोकेट कमिश्नर कौन होगा और सर्वे कब तक शुरू किया जाएगा इस पर भी सुनवाई होगी.
इससे पहले 14 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराये जाने और इसके लिए अदालत की निगरानी में एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग को स्वीकार कर लिया था. जिसके बाद अब ज्ञानवापी परिसर की तरह शाही ईदगाह मस्जिद का भी सर्वे कराया जाएगा.