Fashion

Mathura Devotees Will Not Be Able To Use Mobile Phone Trial Started For Ban In Banke Bihari Temple


Mathura Banke-Bihari Mandir: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. शनिवार और रविवार को दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा इजाफा हो जाता है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के चरणों में शीश नवाने पहुंचते हैं. वृंदावन को भारत की पावन भूमियों में से एक माना जाता है. बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है. मान्यता है कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. पिछले दिनों दर्शन पूजन का समय निर्धारण के बाद अब मंदिर परिसर में मोबाइल बैन की तैयारी चल रही है.

बांके बिहारी मंदिर में होगा मोबाइल पर बैन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर परिसर में दर्शन करने आनेवाले अधिकतर भक्तों के पास कैमरा होते हैं. मंदिर परिसर के अंदर फोटो लेने की मनाही है, लेकिन दर्शानार्थी आदेश की परवाह नहीं करते हैं. मंदिर परिसर में भक्ति से ज्यादा रील्स बन रही है. फोटो लेने से दूसरे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. भगवान के दर पर श्रद्धा का फूल चढ़ानेवालों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है.

एजेंसी के माध्यम से चलाया जा रहा है ट्रायल

बांके बिहारी मंदिर प्राधिकरण ने एजेंसी के माध्यम से ट्रायल शुरू किया है. ट्रायल के तहत श्रद्धालुओं को फोन रखने के लिए पाउच दिए जा रहे हैं. पाउच के अंदर मोबाइल को श्रदालु साथ रखेंगे. मंदिर परिसर में एंट्री करने के साथ ही श्रद्धालुओं को पाउच मिल जाएगा. श्रद्धालु पाउच में फोन रखकर बिना किसी रुकावट के भगवान का दर्शन पूजन कर सकते हैं. ट्रायल का मकसद है कि आनेवाले समय में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल पर बैन लगाने की तैयारी. रील्स बनाने के लिए फोटोग्राफी नहीं होने से दूसरे श्रद्धालुओं को भी असुविधा नहीं होगी. 

Delhi-Meerut RRTS: देश को आज मिलेगी पहली रैपिड रेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे पहले फेज का उद्घाटन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *