Mata Masani Chowki Baba Arrested For Raping Women

बाबा पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप
माता मसानी चौकी बाबा का भंड़ाफोड हो गया है. दरअसल महिलाओं की समस्याएं दूर करने के बहाने बाबा पर रेप करने का आरोप लगा है. यही नहीं बाबा पर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस को कई पीड़ित महिलाएं मिली. बाबा को दिल्ली के द्वारका इलाके में गिरफ्तार किया गया. बाबा माता मसानी चौकी के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल है. इस मामले के आरोपी का असली नाम विनोद है.