massive gold treasure found in odisha America power secret world gold council india rank
विदेशियों से लेकर भारतीयों तक, सोना किसको पसंद नहीं है. सोने को हमेशा से भरोसेमंद संपत्ति के रूप में देखा जाता है. सोने के स्टॉक पर ही किसी भी देश की आर्थिक स्थिति निर्भर करती है. हाल ही में ओडिशा में सोने का भंडार मिला है. वैज्ञानिकों ने राज्य में सोने के बड़े भंडार का पता लगाया है. इससे यह स्वर्ण खनन का एक बड़ा केंद्र बन गया है. ऐसे में जानते हैं कि दुनिया में स्वर्ण भंडार कितना है और भारत इस मामले में किस स्थान पर है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी, 2025 में भारत के पास 840.76 टन सोने का भंडार था. यह भंडार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास है. साल 2024 की चौथी तिमाही में भारत का गोल्ड रिजर्व 876.20 टन हो गया था. यह 2000 से 2024 के बीच का सर्वकालिक उच्च स्तर था. 2024 के नवंबर महीने में RBI ने 8 टन सोना खरीदा था. वहीं, साल 2024 में भारत ने कुल 73 टन सोना खरीदा था. भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए भारत जैसे विकासशील देश अपने गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
संकट के समय क्यों सुरक्षित माना जाता है सोना?
पुराने समय से सोना का इस्तेमाल पैसों के रूप में होता है. आर्थिक संकट के समय इसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. यह सिर्फ एक कीमती धातु नहीं है, बल्कि देश के वित्त सिस्टम का एक जरूरी हिस्सा है. ओडिशा हमेशा से ही प्राकृतिक संसाधनों और खनिजों का केंद्र रहा है. अब यह फिर से सोने के भंडार के लिए चर्चा में है. यहां के कई जिलों में सोने का भंडार मिला है. राज्य के खान मंत्री बिभूति जेना के अनुसार, कई जगहों पर सोने की खोज चल रही है. जल्दी ही इसकी नीलामी की जाएगी.
कहां कहां मिला सोने का भंडार?
वैज्ञानिकों को ओडिशा सुंदरगढ़, नबरंगपुर, क्योंझर और देवगढ़ जैसे जिलों में सोने के बड़े भंडार मिले हैं. बौध, मलकानगिरी, संबलपुर जैसे इलाकों में भी खोज जारी है. वहीं, मरेडिही, सुलेईपत और बादामपहाड़ जैसे क्षेत्र भी रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
यहां के सोने का भंडार सबसे ख़ास
देवगढ़ जिले में भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में जबरदस्त संभावनाएं नजर आ रही हैं. यहां पहले से ही आदासा-रामपल्ली में सोने के भंडार की पहचान की गई थी. GSI (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) तांबे के लिए खोज कर रहा है. इससे पता चलता है कि इस क्षेत्र में खनिज संसाधन मौजूद हैं. वहीं, गोपुर-गाजीपुर, मनकाडचुआन, सलेईकाना और दिमिरीमुंडा क्षेत्रों में सोने की खोज चल रही है. ओडिशा सरकार देवगढ़ में अपने पहले सोने के खनन ब्लॉक की नीलामी करने की योजना बना रही है.
इस देश की ताकत है सुनहरा सोना
अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है. यह 8,133.46 टन है. इससे अमेरिका की असल ताकत का पता चलता है. आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद सोना ही सबसे ज़्यादा काम आता है.
गोल्ड रिजर्व में कितने नंबर पर भारत?
भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में 8वें नंबर पर है. उसके पास 840.76 टन सोना है. भारतीय महिलाओं के पास गोल्ड का सबसे बड़ा भंडार भी है. भारत भी डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए तेजी से सोना खरीद रहा है.
ये भी पढ़ें-
वक्फ बिल के बाद एक देश-एक चुनाव की बारी? जानें जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों को दिए क्या निर्देश