Marriage of 80 couples completed under Mukhyamantri Samoohik Vivah yojana in Aligarh ann
Mukhyamantri Samoohik Vivah: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 17 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 17 मुस्लिम जोड़े व अन्य हिंदू जोड़े का अलग-अलग रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया, जिसको लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा नव दंपति को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है.
अलीगढ़ के अतरौली स्थित रामघाट रोड पर लक्ष्मी फार्म हाउस में 10 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 80 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इनमें से 17 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी संपन्न हुआ. इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ‘संजू भैया’ ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और समानता को बढ़ावा देने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद की जा रही है.
दांपत्य जीवन में बंधे 80 जोड़े
सामूहिक विवाह में सभी धर्म और वर्ग के जोड़ों ने भाग लिया. इस आयोजन में विशेष रूप से 17 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को जरूरी उपहार और आर्थिक सहायता प्रदान की गई. कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के साथ भाजपा के कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. उन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि, सामूहिक विवाह कार्यक्रम से न केवल परिवारों का आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है. उन्होंने सभी जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक आयोजन और आशीर्वाद के साथ हुआ. उपस्थित सभी लोग इस पहल की सराहना करते नजर आए.
वहीं दूसरी ओर जिलेभर की अलग-अलग तहसीलों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस कार्यक्रम को किया जा रहा है जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी तरह के जोड़ों का विवाह संपन्न कराने का काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के द्वारा किया जा रहा है. जिसको लेकर अधिकारियों के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तमाम मानकों एवं सभी धर्मो के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे सभी धर्म के विवाह सभी धर्म के अनुसार हो सके. इसको लेकर लगातार अधिकारियों की ड्यूटी भी विवाह स्थल पर लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: Kaushambi Crime News: डीजे में फूहड़ गाना बजाने के विरोध में चले लाठी-डंडे, दुल्हन के बहनोई की मौत