Marathas should not be included in the OBC reservation says prakash ambedkar
Maharashtra News: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने मराठा आरक्षण को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. प्रकाश अंबेडकर का कहना है कि मराठा आरक्षण के लिए अलग से व्यवस्था करनी चाहिए उन्हें ओबीसी के अंतर्गत आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ”राजनीतिक दल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए थी. उन्होंने भूमिका स्पष्ट नहीं की. सीएम ने बैठक बुलाई लेकिन स्पष्ट नहीं हुआ. फिलहाल रत्नागिरी में शरद पवार ने जरांगे पाटिल की मांग का समर्थन किया. उन्होंने यह भी कहा कि छोटे समुदायों को भी सावधानी से शामिल किया जाना होगा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी जी के पास जाइए और प्रतिशत बढ़ाइए और ओबीसी से ही आरक्षण दीजिए.”
#WATCH | Mumbai: Vanchit Bahujan Aaghadi chief Prakash Ambedkar says, ” When we had taken out the Yatra, we had asked a question – Jarange Patil demands that Maratha community should be granted reservation from OBC. So, political parties should make their stand on this clear.… pic.twitter.com/mp7cNZB6mh
— ANI (@ANI) September 27, 2024
मराठा को ना मिले ओबीसी के तहत आरक्षण- अंबेडकर
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “अब एनसीपी-एसपी ने भी समर्थन दिया है. तो मैं समझता हूं कि ओबीसी के पास कोई नेता बचा नहीं है. पक्ष बचा नहीं है कि उनको आरक्षण जो मिला है उसकी सुरक्षा कर सके. ओबीसी के संगठन में बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है और हमें भी जानकारी दे रहे हैं. आरपार की लड़ाई लड़नी होगी.
सर्टिफिकेट बांटने का हम विरोध करते हैं- प्रकाश अंबेडकर
उन्होंने आगे कहा, ”ओबीसी का आरक्षण रहना चाहिए. मराठा को ओबीसी के अंदर नहीं देना चाहिए. दूसरा 55 लाख सरकार की ओर से सर्टिफिकेट बांटा गया है हम उसका विरोध करते हैं. सरकार को किसी को आरक्षण देना है तो दे लेकिन मराठा को ओबीसी के अंदर नहीं मिलनी चाहिए. हम इस पर आज भी कायम हैं. किसी को आरक्षण देना है और सरकार इसके लिए हमसे मदद मांगती है तो देने के लिए तैयार हैं.”
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर महिला ने किया हंगामा, नेम प्लेट निकालकर फेंकी