Maratha Reservation Manoj Jarange demands accepted by Maharashtra Government
Manoj Jarange Demand List: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे की सभी मांगों को मान लिया है. मनोज जारांगे पाटिल ने घोषणा की थी कि वह मराठा आरक्षण लेकर ही लौटेंगे और आज आखिरकार यह घोषणा सच हो गई. इसलिए मनोज जारांगे पाटिल के गृहनगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के फैसले के बाद से मराठा आरक्षण की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं में खुशी है. लोगों ने गुलाल उड़ाए और मिठाई बांटे. पूरे गांव में लोगों ने जश्न मनाया. इस खुशी के जश्न में गांव की महिलाएं भी शामिल हुई हैं.
मराठा समुदाय ने येवाला में मनाया जश्न
ABP माझा के मुताबिक, मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले मनोज जारांगे की सभी मांगों को राज्य सरकार ने मान लिया है. हाथ में भगवा झंडा लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, एक मराठा लाख मराठा जैसे जोरदार नारे लगाए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी धन्यवाद दिया गया.
नासिक में मराठा समुदाय का विजय उत्सव
मराठा समुदाय के लिए आरक्षण अध्यादेश जारी होने के बाद नासिक में मराठा समुदाय की ओर से विजय उत्सव मनाया गया. संपूर्ण मराठा समाज की ओर से नासिक रोड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन कर हर्षोल्लास मनाया गया. नारेबाजी की गई, आतिशबाजी और गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया गया.
गांवों में जश्न का माहौल
आरक्षण के लिए मनोज जारांगे पाटिल और मराठा समुदाय का संघर्ष सफल रहा, जिसके बाद ग्रामीण इलाकों में भारी खुशी का माहौल है. मराठा समुदाय गांवों में डीजे बजाकर जश्न मना रहे हैं. मराठा समुदाय पटाखे फोड़कर और जोरदार गुलाल उड़ाकर आरक्षण का जश्न मना रहा है.
जालना-अंतरावली सराती में खुशी
यहां के लोगों ने भी आरक्षण पर फैसले के बाद गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को बधाई दी. गांवों में खुशी और उत्साह का माहौल है.